देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, PTI
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक दल का नेता चुना गया.
अब 46 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस गवर्नर के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधत करते हुए फडणवीस ने कहा, "एकनाथ खड़से ने नाम प्रस्तावित किया और विनोद तावड़े, सुधीर मुंडघंटीवार और पंकजा मुंडे ने अनुमोदन किया. उसके बाद विधान मंडल के दोनों सभाओं के सभी सदस्यों ने उसे मान्यता दी है."
फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि वो केंद्र सरकार की तरह ही राज्य में पारदर्शी और विकास वाली सरकार बनाएंगे.
समर्थन

इमेज स्रोत, AFP
288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधान सभा में भाजपा को 122, शिव सेना को 63, कांग्रेस को 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीटें मिलीं हैं. वहीं अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 20 सीटें मिलीं.
शिवसेना ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि चुनाव से ठीक पहले भाजपा और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था.
चुनाव परिणाम आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी भाजपा को समर्थन देने का प्रस्ताव दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












