ज़हर मिला प्रसाद खाने से तीन की मौत

इमेज स्रोत, Alok Putul
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार ज़िले में अंधविश्वास में ज़हर मिला प्रसाद खाने से कम से कम 3 आदिवासियों की मौत हो गई है.
इसके अलावा 70 से अधिक लोग गंभीर रुप से बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिये राजधानी रायपुर और बिलासपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है.
राजधानी रायपुर से 170 किलोमीटर दूर बिलाईगढ़ के आदिवासी बहुल ग्राम बोडा में मातर पर्व मनाया जा रहा था.
रविवार को पर्व के अंतिम दिन गांव के तांत्रिक ने लोगों को सांप का ज़हर मिला हुआ प्रसाद बांटा.

इमेज स्रोत, Alok Putul
इससे पहले तांत्रिक ने कई आदिवासियों को तंत्र-मंत्र सिखाया था और उन्हें विश्वास दिलाया था कि इस तरह का प्रसाद खाने से उन पर आजीवन सांप के ज़हर का असर नहीं होगा.
इसी अंधविश्वास में गांव के 70 से अधिक लोगों ने प्रसाद खाया. इसके बाद सभी लोगों की हालत गंभीर होने लगी.
ज़हर वाला प्रसाद खाने से गंभीर लोगों को आरंभिक तौर पर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालत गंभीर
जहां हालत बिगड़ने पर 28 लोगों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान और ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
2 दर्जन से अधिक लोगों को रायपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, Alok Putul
भर्ती लोगों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ज़िलाधिकारी राजेश कुमार टोप्पो के अनुसार-“पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल आरोपी तांत्रिक की गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है.”
इधर राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश जारी करने के अलावा मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












