संदिग्ध हालात में 42 बंदरों की मौत

इमेज स्रोत, Atul Chandra

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

हरदोई ज़िले के एक गांव में 42 बंदरों के शव मिले हैं. लेकिन इनके मरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.

बंदरो के शव लोनार थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरवा गाँव में मिले हैं.

पहले तो पुलिस और वन अधिकारियों ने शवों को दफ़न करवा दिया लेकिन गाँव वालों के विरोध करने पर शवों को निकलवाकर पोस्ट-मोर्टेम परीक्षण करवाया.

बंदरों के शरीर के अंदरूनी अंगों को लखनऊ फॉरेंसिक लेबोरेटरी में भेज दिया गया है.

आशंका

हरदोई के पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल ने बीबीसी को बताया कि संभवतः बंदरों की मृत्यु ज़हर या कीटनाशक जैसे पदार्थ खाने से हुई है. उन्होंने पोस्ट-मॉर्टेम रिपोर्ट के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया.

हरदोई पशुपालन विभाग के डॉक्टर अनिल कुमार ने बंदरों के पेट कटे होने की बात को ग़लत बताते हुए कहा, "विसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारण के बारे में कुछ कहा जा सकता है."

गांववालों के कहने के बाद पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिए भेजा.

ग्रामीणों ने भी बंदरों को ज़हर देने और दूसरी जगह से लाकर फेंके जाने की आशंका जाहिर की है क्योंकि जिस खेत में शव मिले थे वहाँ काफी संख्या में बोरियां भी मिली हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>