जयललिताः बंगलौर में सुरक्षा कड़ी

बंगलौर में लगे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के पोस्टर

इमेज स्रोत, IMRAN QUERESHI

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति मामले में बंगलौर की विशेष अदालत में शनिवार को आने वाले फ़ैसले के मद्देनज़र सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं.

बंगलौर के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि दो तरह के सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं.

उन्होंने कहा, "एक तरफ़ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की व्यक्तिगत सुरक्षा और दूसरी क़ानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतज़ाम किए गए हैं."

आय से अधिक संपत्ति का मामला

जयललिता

इमेज स्रोत, tngovt

इमेज कैप्शन, जयललिता एक विशेष विमान से मामले की सुनवाई के लिए बंगलौर पहुंचेंगी.

जयललिता एक विशेष विमान से एचएएल एअरपोर्ट पहुंचने वाली हैं ताकि वे परंपरा अग्रहरा की विशेष अदालत में पहुंच सके, जो बंगलौर के केंद्रीय जेल की विपरीत दिशा में स्थित है.

बंगलौर के मध्य में स्थित सिटी सिविल कोर्ट काम्पलेक्स से सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र अदालत का स्थान परंपरा अग्रहरा कर दिया गया, क्योंकि जयललिता की तरफ़ से अदालत में पेश एक याचिका में सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए बंगलौर की विशेष अदालत का गठन नवंबर 2003 में किया गया था, इसमें इस बात पर फ़ैसला होना है कि क्या जयललिता के पास से 1991-96 के दौरान 66.6 करोड़ रुपए की संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी.

बंगलौर में जयललिता के समर्थक

1996 के इस मामले में जयललिता के साथ उनकी सहयोगी शशिकला, उनके दत्तक पुत्र सुधाकरन (जिन्हें उन्होंने बाद में त्याग दिया), शशिकला की भांजी इलावर्सी को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस उनको हवाई अड्डे से अदालत तक हेलीकॉप्टर से लाने के लिए सोच रही थी. लेकिन इसके लिए उसे हेलीकॉप्टर नहीं मिला.

जयललिता के समर्थक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

बंगलौर के पुलिस कमिश्नर रेड्डी ने कहा, "अभी हमने इस मसले पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है."

बड़ी संख्या में बंगलौर पहुंचे जयललिता के समर्थकों के कारण सुरक्षा के अतिरिक्त इंतज़ाम किए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>