जयललिता ने किया सुब्रमण्यम स्वामी पर केस

इमेज स्रोत, AP
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि श्रीलंका ने भारतीय मछुआरों की जिन नावों को नहीं छोड़ा है, वो दरअसल जयललिता की क़रीबी सहयोगी शशिकला और डीएमके नेता टीआर बालू की हैं.
जयललिता ने स्वामी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा चेन्नई की मुख्य ज़िला सत्र अदालत में दायर किया है.
सरकारी वकील एमएल जगन ने बीबीसी को बताया, ''तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की अवमानना के लिए सुब्रमण्यम स्वामी के ख़िलाफ़ ये मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 500 और 501 के तहत दायर किया गया है. इसमें एक स्थानीय अख़बार का नाम भी शामिल किया गया है जिसने स्वामी का साक्षात्कार छापा था.''
इससे पहले, जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने श्रीलंका की नौसेना द्वारा भारत की मछली पकड़ने वाली 62 नावों को छोड़ने से रोकने के लिए स्वामी के प्रयासों पर निराशा जाहिर की थी.
इसके जबाव में स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि ज़ब्त की गई नौकाओं का संबंध शशिकला और बालू से है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








