अब पुलिसवालों पर लगा 'गैंगरेप' का आरोप

उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फ़रनगर के निकट शामली ज़िले में एक 30 वर्षीय महिला ने अपने गाँव के थाने में तैनात पुलिस के दो सिपाहियों पर सामूहिक <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130503_delhirape_evidence_pp.shtml" platform="highweb"/></link> और लूटपाट के आरोप लगाए हैं.

शामली के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "गंगेरु चौकी इलाक़े के तीन घरों में सोमवार रात दो बदमाश घुस आए थे और उन्होंने लूटपाट की. गाँव में एक महिला का आरोप है कि इन दोनों पुलिसवालों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया. मामले को थाने में दर्ज कर लिया गया है और तहकीकात जारी है.".

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस महिला की मेडिकल जांच करा ली गई है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि 'कोई भी निश्चित राय कायम कर पाना अभी मुश्किल है."

अब्दुल हमीद ने इस बात पर ख़ासा ज़ोर दिया कि अभी ये सभी आरोप हैं और मामले की विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.

हालांकि उन्होंने प्रशासन की तरफ़ से भरोसा दिलाया कि अगर ये <link type="page"><caption> पुलिसकर्मी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130421_child_rape_protest_sp.shtml" platform="highweb"/></link> दोषी पाए जाएँगे तो पूरी क़ानूनी कार्रवाई होगी.

विरोध

भारत में बलात्कार के दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट नहीं दिखी है.
इमेज कैप्शन, भारत में बलात्कार के दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट नहीं दिखी है.

ख़बरों में बताया गया है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर के विरोध प्रदर्शन भी किया है.

इस बीच इन दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष दिल्ली में एक छात्रा के <link type="page"><caption> सामूहिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130420_delhi_rape_twitter_reax_ml.shtml" platform="highweb"/></link> बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से भारत में सख़्त कानून बनाने और मौजूदा क़ानून में संशोधन की लंबी बहस जारी रही.

हालांकि आंकड़ों के अनुसार भारत भर में इस जैसी तमाम घटनाओं के बाद भी बलात्कार के दर्ज होने वाले मामलों में गिरावट नहीं दर्ज की जा सकी है.

<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>