बच्ची से बलात्कार पर अमिताभ से लेकर सुषमा तक नाराज़

दिल्ली में पाँच साल की बच्ची के साथ <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="" platform="highweb"/></link> की घटना पर सड़कों पर <link type="page"><caption> प्रदर्शनकारी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/04/130420_delhirapeprotest_picgallery_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>जुटें हैं और सोशल मीडिया में हर जगह ज़बरदस्त गुस्से की लहर है. देश के जाने-माने लोग ट्विटर पर लगातार आक्रोश भरी हुईं प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सभी ने एक सुर में इस घटना की निंदा की है. पढ़िए कुछ प्रतिक्रियाएं
अमिताभ बच्चन @SrBachchan
पाँच साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना से व्यथित, परेशान हूँ साथ ही ये जानकर निराश भी.. कि अब वो अपनी ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. एक शर्म की बात है! एक समाज के रूप में हमारे साथ भयानक तरह कुछ गलत हो रहा है. उस नन्ही बच्ची के लिए प्रार्थनाएं..
शिल्पा शेट्टी @TheShilpaShetty
पाँच साल की बच्ची के साथ बलात्कार की खबर से विचलित, साथ ही दिल्ली पुलिस के बर्ताव से घोर निराश, जिसने विरोध कर रही लड़की को थप्पड़ मारा. आखिर हमारे देश में हो क्या रहा है
अरविंद केजरीवाल @ArvindKejriwal
अगर सुधार दिल्ली पुलिस के लिए सुधार संभव न हो तो, क्या हमें नागरिक सुरक्षा बल की स्थापना नही करनी चाहिए?
मनीष सिसौदिया @msisodia
शिन्दे साहब! आपको शर्म नहीं आती यह कहते हुए कि अभी लड़की की हालत का पता नहीं है? आपको पता क्या रहता है?
किरण बेदी @thekiranbedi
नेता कह रहे हैं कि कानून पर्याप्त नहीं है, मानसिकता बदलने की जरुरत है. क्या हवलदार, सांसद, विधायक लोगों को जागरुक बनाने के लिए कभी उनके पास गए है.
शबाना आज़मी @AzmiShabana
दिल्ली पुलिस के खिलाफ भड़कना जायज है, लेकिन ये हमें गहराई से समझने की जरुरत है कि क्यों हमारा समाज नारी द्वेषी बीमार समाज बनता जा रहा है.
सुषमा स्वराज @SushmaSwarajbjp
मुझे लगता है हमें अपने बच्चों को बचाने के लिए इन अपराधियों को फांसी पर लटका देना चाहिए.
मनोज बाजपेयी @ BajpayeeManoj
शर्म शर्म की बात है कि ये फिर से दिल्ली में हुआ. आप इस क्रूरता का वर्णन कैसे सकते हैं?
अभय देओल @AbhayDeol
पांच साल की बच्ची का पहले उसके पड़ोसी ने अपहरण किया, बंधक बनाया और लगातार बलात्कार किया. ये अभिशाप है.
फरहान अख्तर @FarOutAkhtar
नन्ही बच्ची मैं तुम्हारी आँखों में आँसू देख रहा हूँ, शरीर के लहू और चोट के निशान, नन्ही बच्ची मैं तुम्हें सुन रहा हूँ.
दीया मिर्जा @deespeak
कैसे कुत्सित और भयानक समय में हम रह रहे हैं?
करण जौहर @kjohar पाँच साल की बच्ची से बलात्कार के बारे में सुनने के बाद सदमे में हूँ. क्या हम आधिकारिक तौर पर एक बर्बर राष्ट्र हैं? क्या नैतिकता विलुप्त है?
गौतम गंभीर @GautamGambhir
लोग कह रहे हैं कि दिल्ली में बलात्कार की वापसी हुई है. मगर दुर्भाग्य से इसने कभी दिल्ली छोड़ा ही नही था, ये वहाँ हमेशा था .... घृणित दिल्ली












