राहुल गांधी ने कहा, चीन पर कायराना रुख़ की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी-आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Hindustan Times
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन मामले पर देश को केंद्र सरकार के 'कायराना रुख़' की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.
उन्होंने शनिवार शाम ट्वीट करके कहा, "चीन ने हमारी ज़मीन ले ली है और भारत सरकार चेंबर्लिन की तरह बर्ताव कर रही है. इससे चीन को और बढ़ावा मिलेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
चेंबर्लिन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 1930 में जर्मनी की नाज़ीवादी सरकार के तुष्टीकरण की असफल नीति अपनाई थी.
राहुल गांधी ने ये ट्वीट रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के जवाब में किया है जिसमें उन्होंने कहा था, "मामला (भारत-चीन तनाव) हल होना चाहिए लेकिन कहां तक हल होगा, इस सम्बन्ध में मैं कोई गारंटी नहीं दे सकता. लेकिन मैं इतना यक़ीन दिलाना चाहता हूं कि भारत की एक इंच ज़मीन को भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती, उस पर क़ब्ज़ा नहीं कर सकती."
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर पिछले दो महीने से तनाव जारी है और राहुल गांधी इसे लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक

इमेज स्रोत, NurPhoto
अयोध्या में मंदिर निर्माण के मद्देनज़र शनिवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक हुई. बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य और बीजेपी नेता कामेश्वर चौपाल ने बताया कि मंदिर की आधारशिला रखने के लिए तीन या पांच अगस्त की तारीख़ का प्रस्ताव रखा गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री के पास इन दोनों तारीख़ों का प्रस्ताव भेजा है. उन्हें जो तारीख़ उपयुक्त लगेगी, उसी दिन से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "मुझे लगता है कि हालात सामान्य होने और फ़ंड इकट्ठा होने के बाद तीन-साढ़े तीन साल में मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा."
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए लोगों से चंदा जुटाने की अपील भी की जाएगी.
राय ने कहा, "बैठक में चर्चा हुई कि मॉनसून के बाद हालात सामान्य होने के बाद देश की चार लाख बस्तियों में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा और मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग मांगा जाएगा."
ट्रस्ट की बैठक में तय किया गया कि मंदिर निर्माण के लिए सोमपुरा मार्बल्स ब्रिक्स और लार्सन एंड टुब्रो कंपनियां ईंटे देंगी.
महासचिव ने कहा, "लार्सन एंड टुब्रो मिट्टी की जांच के लिए सैंपल इकट्टा कर रही है. हम साथ मिलकर भव्य राम मंदिर बनाएंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद थे.
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में सुनाए अपने फ़ैसले में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में वो जगह हिंदू पक्ष को दे दी थी जहां बाबरी मस्जिद के गुंबद थे. इसके साथ ही अदालत ने सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए पाँच एकड़ ज़मीन उपयुक्त जगह पर दिए जाने का आदेश दिया था.

इमेज स्रोत, Vasundhara Raje/Facebook
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में जारी सियासी संकट पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर #RajasthanFirst लिखकर जारी किए गए अपने एक बयान में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुक़सान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वसुंधरा ने कहा, "कांग्रेस, भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए. कभी तो जनता के बारे में सोचिए!''
इससे पहले अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार गिराने के लिए विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप) ने संजय जैन नाम के एक कारोबारी को गिरफ़्तार किया था.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि संजय जैन बीजेपी से जुड़े नेता हैं जबकि बीजेपी ने इससे इनकार किया है. उनका नाम सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में भी सामने आया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अतिरिक्त महासचिव (एटीस और एसओजी) अशोक राठौर ने कहा, ''सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो टेप और एफ़आईआर के बाद हुई जांच के सिलसिले में जैन की गिरफ़्तारी की गई है.''

इमेज स्रोत, SAMBIT PATRA/TWITTER
बीजेपी ने पूछा, क्या फ़ोन टैपिंग हुई?
भारतीय जनता पार्टी ने इस ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.
पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि क्या फ़ोन की टैपिंग की गई है और अगर ऐसा हुआ है तो क्या इसके लिए सभी नियमों का पालन किया गया.
पात्रा ने कहा, "क्या राजस्थान में इमरजेंसी के हालात हैं? क्या सभी राजनीतिक पार्टियों को ऐसे ही निशाना बनाया जा रहा है?"
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस बात पर सफाई दें क्यों कि वह फोन टैपिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री वायरल हुए ऑडियो को विश्वसनीय बता रहे हैं जबकि एफ़आईआर में कथित ऑडियो क्लिप लिखा गया है.
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर शुक्रवार को स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने दो एफ़आईआर दर्ज की थीं जिनमें वायरल हुए ऑडियो का ज़िक्र है.
जयपुर में एसओजी के आईजी अशोक कुमार राठौड़ ने प्रेस को बताया था कि "तीन लोगों के ख़िलाफ़ आईपीसी के सेक्शन 124-A और 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफ़आईआर में किसी व्यक्ति को नामज़द नहीं किया गया है, और ऑडियो के विवरण में इन्हें व्यक्ति 'ए' और व्यक्ति 'बी' बताया गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया के ज़रिए सामने आए कुछ ऑडियो टेप्स का हवाला देते हुए मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाया था कि वे कुछ बाग़ी विधायकों की मदद से राजस्थान की सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं.
शुक्रवार सुबह हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सुरजेवाला ने कहा, "मीडिया के ज़रिये कुछ ऑडियो टेप सामने आये हैं. कथित तौर पर इनमें बाग़ी कांग्रेस नेताओं और एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के बीच बातचीत सुनाई देती है. इससे साफ़ होता है कि पैसे का आदान-प्रदान हो रहा है."
सुरजेवाला ने वायरल ऑडियो टेप के हवाले से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार करने की माँग की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















