राजस्थान में सचिन पायलट का दांव बाक़ी है या अशोक गहलोत जीत गए हैं?

वीडियो कैप्शन, राजस्थान में सचिन पायलट का दांव बाकी है या अशोक गहलोत जीत गए हैं?

राजस्थान में राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपना जादू दिखा दिया, आँकड़े आज उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.

200 सीटों वाली विधानसभा में वो 121 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं, यानी ये कह रहे हैं कि बहुमत के लिए जो 101 सीटें चाहिए, उससे उनके पास 20 सीटें ज़्यादा हैं.

तो क्या उनकी सरकार के सिर से संकट समाप्त गया है? या अभी पिक्चर बाक़ी है?

क्या फिर इस पिक्चर में राज्यपाल, स्पीकर, संविधान की दुहाई और सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े पर दस्तक वाला पुराना सीन दोहराया जाएगा?

और क्या बाग़ी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया तो उससे समीकरण बदलेगा?

इन सवालों को टटोलने से पहले आँकड़े समझना ज़रूरी है, कि किसके पास कितनी सीटें हैं, किसके साथ कौन है.

स्टोरी: अपूर्व कृष्ण

आवाज़: मोहम्मद शाहिद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)