सलमान ने अब तक 'उन्हें' माफ़ नहीं किया

'जो अफ़साना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे एक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा', अभिनेता विवेक ओबेरॉय आजकल इसी ख़्याल को अपना रहे हैं.
दरअसल, मीडिया की ओर से बार-बार सलमान ख़ान के साथ 2003 में हुए उनके झगड़े के बारे में सवाल पूछे जाने से विवेक परेशान नज़र आए.
विवेक ने कहा, "इस बारे में आप भूल जाएं क्योंकि जो हुआ मैं उसे भूल चुका हूं. बेहतर होगा कि आप भी इस बारे में बात करना छोड़ दें."
बीते दिनों ये खबरें खासी चर्चा में रहीं कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर अभिनेता विवेक ओबेरॉय को सबके सामने नज़रअंदाज कर दिया.
इस बारे में जब एक प्रेस मीट के दौरान विवेक से पूछा गया तो उन्होंने पहले बात को टालने की कोशिश की और फिर इस मुद्दे को भुला देने की ग़ुज़ारिश की.
विवेक ने कहा,"क्या आपको याद है कि साल 2003 में क्या हुआ था? मैं सब कुछ भूल चुका हूं और मुझे लगता है कि आपको भी ये सब भूल जाना चाहिए".

दरअसल कुछ दिन पहले ही सलमान फ़िल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के सेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने फ़िल्म अभिनेताओं रितेश देशमुख और आफ़ताब शिवदसानी से तो बात की लेकिन विवेक ओबेरॉय की तरफ देखा भी नहीं.

साल 2003 में दोनों कलाकारों के बीच अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवाद हुआ था.
इस विवाद के बाद विवेक सलमान से एक अवॉर्ड शो के दौरान सार्वजनिक तौर पर माफ़ी भी मांग चुके हैं, लेकिन लगता है सलमान ने अब तक उन्हें माफ़ नहीं किया है.
वैसे इस प्रेस मीट के दौरान विवेक ने आमिर खान के असहिष्णुता के मुद्दे पर भी बात की और अपना मत सामने रखा.

विवेक ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं आमिर खान की बहुत इज़्ज़त करता हूं, लेकिन मेरा पर्सनली यही मानना है कि भारत इस दुनिया का सबसे ज्यादा सहिष्णु देश है."
वे आगे कहते हैं, "मैं अपने देश की बहुत इज़्ज़त करता हूं, मुझे हिंदुस्तानी होने पर गर्व है. मैं यहीं जीना चाहता हूं और यहीं मरना चाहता हूं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












