मुझे रणबीर से जलन होती है: दीपिका पादुकोण

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणबीर कपूर अब भले ही पहले कि तरह करीब नहीं हैं, लेकिन आज भी दीपिका को रणबीर की फ़िक्र होती है.

वो कहती हैं कि उन्हें रणबीर के काम से जलन भी महसूस होती है.

दीपिका ने बीबीसी से कहा, "चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा रणबीर का साथ दूंगी, मैं रणबीर के लिए प्रोटेक्टिव हूं और अगर कोई उनकी निजी ज़िंदगी या फ़िल्मों की आलोचना करता हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है."

वे आगे कहती हैं, "रणबीर का बेहतरीन काम देख कर मुझे हैरानी और जलन दोनों होती है, सोचती हूं कि यह सीन रणबीर ने कैसे किया होगा."

इमेज स्रोत, spice

दीपिका बताती हैं, "पहले मुझे रणबीर के लिए डर लगता था कि कहीं वह रास्ता ना भटक जाए, लेकिन मुझे खुशी है कि अब रणबीर पहले से ज़्यादा सयाने हो गए हैं."

वे रणबीर कि निजी ज़िदंगी पर टिप्पणी करते हुए कहती हैं, "वह अपनी ज़िंदगी को आज बेहतर तरीके से समझते हैं और उसे अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ के साथ संभाल भी रहे हैं."

वर्ष 2007 में आई दीपिका की पहली फ़िल्म 'ओम शांति ओम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

21 वर्ष की उम्र में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका कहती हैं, "मुझे वैसे भी पढ़ाई में रुचि कम थी. थिएटर, एक्टिंग, फ़िल्में, मॉडलिंग का भूत मु़झ पर पहले से सवार था."

इमेज स्रोत, HOTURE

वे अपनी पहली फ़िल्म की यादों को साझा करते हुए कहती हैं, "जब पहली बार फरहा ख़ान ने मुझे फ़िल्म में कास्ट करने के लिए फ़ोन किया तो मुझे लगा किसी ने मेरे साथ मज़ाक किया हैं."

वे आगे कहती हैं, "मैंने सपने में भी नहीं सोचा था की एक फोन मेरी ज़िंदगी इस तरह बदल देगा लोग मुझसे मेरा ऑटोग्राफ मांगने लगे, तस्वीरें खीचने लगे मुझे महसूस होने लगा की मैं एक आम लड़की से अभिनेत्री बन गई हूं."

फ़िलहाल दीपिका अपनी आने वाली फ़िल्म 'तमाशा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 27 नवंबर को रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>