शाहरुख़ की कमी खलती है: दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, RED CHILLIES

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ तीन फ़िल्में कर चुकीं दीपिका पादुकोण को उनकी अगली फ़िल्म का हिस्सा ना होने का अफ़सोस हैं.

वर्ष 2007 में फ़िल्म 'ओम शांति ओम' में पहली बार शाहरूख़ के साथ नजर आईं 29 वर्षीय दीपिका 2013 में उनके साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और 2014 में दीपावली पर रिलीज़ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में दिखाई दीं.

उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' से मस्तानी के पोस्टर की रिलीज़ के मौके पर संवाददाताओं को बताया "मेरे विचार से हमारे बीच बहुत ही अच्छा समीकरण है. इसके अलावा हमें एक दूसरे की याद आती हैं."

दीपिका आगे कहती हैं, "बाद में उन्होंने जो फिल्में की, उनमें मुझे अपना न होना अखरा और सेट पर भी मुझे उनकी कमी खलती है."

'बाजीराव मस्तानी' संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी एक पीरियड ड्रामा है जिसमें रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

यह फ़िल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होगी और इसी दिन शाहरूख़ काजोल अभिनीत 'दिलवाले' भी रिलीज़ होगी.

हाल ही में शाहरुख़ ने कहा था कि दीपिका उनके लिए भाग्यशाली है. उन्होंने यह भी कामना की थी कि दीपिका का सौभाग्य उनकी आगामी रिलीज़ 'दिलवाले' के लिए उन पर भी असर डाले.

इस बारे में पूछने पर दीपिका ने कहा "यह बातें उन्हें बहुत ही ज़्यादा उदार बना देती हैं जैसे कि वह हमेशा से हैं."

"उन्होंने 'ओम शांति ओम' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' की सफलता का श्रेय जितना मुझे दिया, उनका काम उससे कही ज्यादा अच्छा था. वह मुझे उतना ही पसंद करते हैं जितना मैं उन्हें पसंद करती हूं."

इमेज स्रोत, AFP

बहरहाल, दीपिका को इस बात की परवाह नहीं है कि बाजीराव मस्तानी और दिलवाले एक ही समय में रिलीज हो रही हैं.

"मुझे विश्वास है कि दिलवाले सुपरहिट होगी, इसमें बहुत प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्होंने उतनी ही कड़ी मेहनत की जितनी कड़ी मेहनत हमने अपनी फ़िल्म के लिए की."

दीपिका कहती हैं कf अगर फ़िल्म अच्छी चलती है तो इसका श्रेय उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को जाएगा न कि 'मेरे सौभाग्य को'.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>