'रईस' हुए 'सुलतान' के 'फैन'

इमेज स्रोत, shahrukh twitter page
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख़ खान की दोस्ती की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ ही दोनों की फ़िल्म 'करण-अर्जुन' के सीक्वल बनने के कयास भी लगने लगे हैं.
दोनों की इस फ़िल्म के सीक्वल की कई बार बातें हुईं, लेकिन दोनों के तल्ख़ रिश्तों की वजह से ये बन नहीं पाई.
ख़ैर, अब दोनों के रिश्ते मधुर हो गए हैं. इसका सबूत मंगलवार को शाहरुख़ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी दे दिया. बॉलीवुड के बादशाह ने बीती रात की दो तस्वीरें साझा की, जिसमें उनके साथ सलमान हैं.
पहली तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख़ लिखते हैं, ''भाई मुझे मेरे जन्मदिन पर 'सुल्तान' के मूव्स सीखा रहे हैं.'' दरअसल, दबंग सलमान शाहरुख़ को उनकी 50वीं सालगिरह की बधाई देने उनके घर देर रात पहुंचे थे.

इमेज स्रोत, shahrukh twitter page
इस प्यार भरी मुलाकात से निहाल बादशाह ने अगली तस्वीर में कैप्शन लिखा है, ''प्रेम रतन धन पायो''. सलमान की इसी नाम से दिवाली पर फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है.
इस तरह गले मिलते हुए देखने का मंज़र अरसे बाद दिखा. दोनों के बीच सब कुछ ठीक होने के संकेत तो काफ़ी समय से मिलने लगे थे.
आपको बता दें कि शाहरुख़ ने सलमान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर भी ट्वीट किया था और ईद के मौक़े पर बच्चों के लिए बिरयानी भी घर भेजने को कहा था.
वहीं सलमान ने शाहरुख़ की फ़िल्म 'रईस' का 'टीज़र' ट्वीट किया था.
दोनों की दोस्ती देख कर उनके फैंस तो खुश हैं और साथ ही अब दोनों की फ़िल्म 'करण-अर्जुन' के सीक्वल बनने की उम्मीद भी बंध गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












