'ऐसा न हो गीता वापस जाने की बात करने लगे'

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेता सलमान खान चाहते हैं कि पाकिस्तान से भारत लौटी गीता जब अपने माता-पिता से मिल लें, तब सलमान की उनसे मुलाकात हो.
बोलने सुनने में असमर्थ गीता की पाकिस्तान से भारत वापसी तो हो गई है, लेकिन अभी भी वो अपने असली परिवार को पहचान नहीं पाई हैं.
दरअसल, गीता के असली परिवार होने का दावा कई लोग कर रहे हैं. इसकी वजह से उसका डीएनए टेस्ट भी करवाया गया है.

इन सब बातों पर सलमान हैरानी जताते हुए कहते हैं, "यह स्थिति बहुत अजीब है. मैं चाहता हूं कि गीता को अपना परिवार जल्दी मिल जाए.''
वहीं अपनी आशंका व्यक्त करते हुए कहा, ''जितना प्यार बिलकीस ईधी और उनके बेटे ने गीता को दिया है, उतना ही प्यार उसका अपना परिवार भी दे. कहीं ऐसा न हो कि उसे उतना प्यार न मिले और वो यहां से वापस जाने की मांग करने लगे.''
सलमान बिलकीस ईधी का आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं, ''मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने गीता को इतनी अच्छी तरह रखा.''
उन्होंने लड़कियों की असुरक्षा का डर जताते हुए कहा,''अगर कोई ऐसी बच्ची खो जाती है, तो उसका हाल बुरा हो जाता है. ऐसी बहुत सारी गुमशुदा लड़कियां तस्करी का शिकार हो जाती हैं.''

वो अपनी ही संस्था की मुहीम के बारे में बताते हैं कि घर से भागे या परिवार से बिछड़े तकरीबन 30 बच्चों को उनके घर पंहुचा चुके हैं.
वो कहते हैं, "कुछ ऐसे बच्चे भी हमे मिले, जिनके परिवार में कोई नहीं है, तो उनके पालन-पोषण और शिक्षा का पूरी तरह बंदोबस्त किया गया है.
वो फ़िल्मों और टीवी को अच्छा माध्यम करार देते हुए कहते हैं, ''यह माध्यम कई लोगों का भला करता है, लेकिन हम लोग इस अच्छे माध्यम का दुरुपयोग करते हैं.''

इमेज स्रोत, AFP
सोशल नेटवर्किंग के बढ़ते दुरुपयोग पर अफ़सोस जताते सलमान बोले, ''यहां कोई भी ग़लत आईडी बनाकर किसी को भी भला बुरा कहता है, अपशब्द बोलता है. इसे बंद करना बेहद ज़रूरी है.''
हाल ही में शिवसेना ने पाकिस्तान के ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली का विरोध किया था. इस पर सलमान कहते हैं, ''इतने सालों से हमारी फ़िल्में और उनके कई धारावाहिक चल रहे हैं. ये आम लोगों का झगड़ा नहीं हैं, ये तो राजनीतिक झगड़ा हैं.''
वो कहते हैं, ''अब झगड़ा आम लोगों में होता तो मेरी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' पाकिस्तान में नहीं चलती. कला किसी सीमा में बंधी हुई नहीं होती है.''
सलमान जल्दी ही फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नज़र आएँगे. बारह नवंबर को रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












