सलमान और आमिर की दोस्ती में दरार?

एक बार फिर बॉलीवुड के दो ख़ानों के बीच तीखी नोकझोक की ख़बरें आ रही हैं.
लेकिन इस बार वो दो ख़ान शाहरुख़ और सलमान नहीं हैं, बल्कि इस बार आमिर और सलमान के बीच कहासुनी हो गई है.
एक ऑनलाइन वेबसाइट में छपी ख़बरों के अनुसार, ये कहासुनी आमिर के बांद्रा स्थित घर पर हुई.
पूरा मामला

बॉलीवुड में मिस्टर 'परफेक्सनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर ने अपने घर एक पार्टी दी, जिसमे कुछ करीबियों को बुलाया था और वही मेहमानों में सलमान ख़ान भी मौजूद थे.
पार्टी शुरू होते ही आमिर ने माइक थामा और सलमान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की तारीफ़ की.
इस दौरान आमिर ने उत्साहित होकर सलमान के फ़िल्मों के चयन पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया.
आमिर ने कहा,'' सलमान के खाते में कई सुपरहिट फ़िल्में आई, लेकिन इससे पहले उनकी फ़िल्मों में ऐसी परिपक्वता नहीं दिखी.''
उन्होंने आगे यह भी कहा, ''सलमान स्क्रिप्ट और स्टोरी की चिंता नहीं करते बल्कि चीजों को आसानी से ले लेते हैं.''
सलमान को ये कमेंट चुभ गया और उन्होंने भी आमिर को तुरंत ताना मारते हुए कहा,''भले मैं आमिर की तरह कड़ी मेहनत नहीं कर सकता, लेकिन कम से कम अपने डायरेक्टर और राइटर्स को क्रेडिट तो देता हूं.''

इसके बाद सलमान ने पार्टी से निकलते वक़्त आमिर को 'फेक' (बनावटी) तक कह दिया.
सलमान के इस कमेंट के बाद आमिर की आंखों में आंसू आ गयें और सूत्रों के अनुसार बीस साल पुरानी दोस्ती में दरार पड़ गई है.
बॉलीवुड गलियारों में ख़बर है कि दोनों सितारों में अपनी आगामी फ़िल्मों की स्टोरीलाइन मिलने की वजह से भी ये खटास आई है.
बता दे कि आमिर की 'दंगल' और सलमान की 'सुल्तान' की कहानी काफी कुछ मिलती-जुलती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













