ईदी लेना पसंद है देना नहीं: आमिर

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
ईद के मौके पर अभिनेता आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव और अपने छोटे बेटे आज़ाद के साथ पहली बार मीडिया से मुख़ातिब हुए.
ये पहला मौका था जब आज़ाद भी आमिर ख़ान और किरण के साथ किसी प्रेस कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए.
आमिर ख़ान ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपने चाहने वालों को ईद की ढेर सारी बधाइयां दी.
आमिर ख़ान ने कहा, ''बचपन से लेकर अब तक मैं ईदी लेता आया हूँ. मुझे ईदी लेना पसंद है देना नहीं. मैंने अब आज़ाद को भी ट्रेन कर रहा हूँ सबसे ईदी लेने के लिए.''
ईद कैसे मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''आज मैं ये ईद अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर बजरंगी भाईजान देख कर मनाने वाला हूं. सलमान ख़ान ने मुझे मैसज कर हमारे पूरे परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है और हम ज़रूर जाएंगे."
हालांकि जब एफ़टीआईआई पर हो रहे विवाद पर उनकी राय पूछी तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>










