सलमान से बोले शाहरुख़, 'बिरयानी भिजवा दे'

इमेज स्रोत, AFP
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' का पहला टीज़र ईद के दिन शनिवार को रिलीज़ हो गया.
ख़ास बात ये है कि इसे 'बजरंगी भाईजान' यानी सलमान ख़ान प्रमोट कर रहे हैं. सलमान ने ट्विटर पर फ़िल्म को प्रमोट भी किया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
सलमान ने चार अलग-अलग ट्वीट्स में रईस की स्पैलिंग लिखी. पांचवें ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आ रहा है.'
इसके बाद सलमान ने एक और ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'रईस आ रहा है. फिलहाल टीज़र देखो और एंजॉय करो बेहद.'
'बिरयानी भिजवा दे'
अगले साल ईद पर बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान और शाहरुख़ दोनों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी. शाहरुख जहां 'रईस' में नज़र आएंगे तो सलमान ख़ान 'सुल्तान' में दिखेंगे.
सलमान खान के इस ट्वीट के बाद शाहरुख़ ने अभी अपने अंदाज़ में जवाब दिया.

इमेज स्रोत,
शाहरुख़ ने ट्वीट किया, ''अभी बुल्गारिया में हूँ घर नहीं आ सकता. थोड़ी बिरयानी भिजवा दे घर में बच्चों के लिए. ईद मुबारक एंड लव टू फैमिली.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













