इमरान ख़ान की पत्नी की 'डिग्री' पर बाउंसर

इमेज स्रोत, twitter
- Author, वसीम मुश्ताक़
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
पाकिस्तान में इंटरनेट पर लोग राजनीतिज्ञ इमरान ख़ान की पत्नी के कथित फर्ज़ी डिग्री का मुद्दा उठा रहे हैं.
इस मुद्दे पर लोगों ने इमरान और उनकी पत्नी रेहाम ख़ान की कड़ी आलोचना की है.
ब्रितानी अख़बार डेली मेल ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा था कि रेहाम ने लिंकनशायर के नॉर्थ लिंडसे कॉलेज से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पोस्टग्रेजुएट डिग्री का दावा किया लेकिन कॉलेज का कहना है कि वहां ऐसा कोई कोर्स उपलब्ध ही नहीं है और वो पत्रकारिता नहीं पढ़ाते हैं.
अखबार के अनुसार कॉलेज में रेहाम ख़ान नाम की किसी छात्रा का नामांकन नहीं हुआ है.
ट्विटर पर ट्रेंड

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL
इसके बाद #FakeDegreeFakeBabhiReham के नाम से लोग ट्वीट करने लगे और इस हफ्ते पाकिस्तान में यह ट्वीट ट्रेंडिंग में सबसे ऊपर रहा है.
ट्वीटर यूज़र अवैस भट्टी इमरान ख़ान और उनकी पत्नी का मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं, "रेहाम ख़ान की डिग्री इमरान ख़ान के वादों जैसी है.’’
असीम मलिक का ट्वीट है, ‘’बड़ी बातें करना महंगा पड़ा इमरान को. वो पहले अपनी पत्नी को शिक्षित कर लें.’’
निदा क़ुरैशी ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया है, "जो व्यक्ति शिक्षा पर बात करता है उसी की पत्नी की डिग्री फर्ज़ी है. वाह इमरान ख़ान आप तो महान हैं.’’

इमेज स्रोत, twitter
सामी ज़फर टिप्पणी करते हैं, "आप एलीट लोगों के के लिए फर्ज़ी डिग्री ख़रीदना कितना आसान है.’’
ट्वीटर के कुछ यूज़र्स ने इस विवाद को पाकिस्तान के फर्ज़ी डिग्री विवाद से भी जोड़ा है जिसमें सॉफ्टवेयर कंपनी एएक्सएसीटी का भी कथित हाथ था.
एक यूज़र डैनी जे कहते हैं, "रेहाम को भी क्या इसी कंपनी से डिग्री मिली है’’ तो दूसरे यूज़र इमरान ब्रोही ने ट्वीट किया है, "रेहाम ख़ान की डिग्री की पुष्टि के लिए एएक्सएसीटी से संपर्क करें.’’
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="(https://twitter.com/bbcmonitoring%20)" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>












