इमरान ख़ान की शादी की तस्वीरें जारी

इमरान ख़ान, रेहाम ख़ान, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान ख़ान ने टीवी एंकर रेहाम ख़ान से शादी की पुष्टि की है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ़(पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं.

इमरान ख़ान और रेहाम ख़ान का निकाह गुरुवार को इमरान के निवास स्थान बनी-गाला में संपन्न हुआ.

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL

पीटीआई पार्टी के ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार रेहाम ख़ान के माता-पिता पाकिस्तानी हैं और उनका जन्म लीबिया में हुआ है. उनकी ज़्यादातर पढ़ाई ब्रिटेन में हुई है.

रेहाम पेशे से पत्रकार हैं. उनकी वेबसाइट के अनुसार उन्होंने अपना करियर साल 2006 में शुरू किया था. साल 2008 में वो बीबीसी से जुड़ी. वो बीबीसी में मौसम कार्यक्रम पेश करती थीं.

साल 2013 में वो पाकिस्तानी समाचार चैनल 'न्यूज़ वन' से जुड़ी और देश में हुए चुनाव की रिपर्टिंग की. फ़िलहाल रेहाम 'डान न्यूज़' में काम करती हैं और एक कार्यक्रम की एंकर हैं.

इमेज स्रोत, IMRAN KHAN OFFICIAL

इमरान के निकाह समारोह में दोनों के परिवार के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति या राजनीतिक मेहमान शामिल नहीं हुआ.

निकाह पढ़ाने वाले क़ाज़ी मुफ़्ती सईद से जब पत्रकारों ने पूछा कि निकाह आज हुआ है या दो महीने पहले? इस पर उन्होंने कहा, "दोनों का निकाह अभी हुआ है और मैंने ही निकाह कराया है."

क़ाज़ी के अनुसार दैन-मेहर की रक़म एक लाख पाकिस्तानी रुपए थी.

रेहाम ख़ान, इमरान ख़ान की बीवी, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, रेहाम ख़ान बीबीसी में काम कर चुकी हैं.

पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर क़रीब एक महीने से इमरान की शादी की चर्चा हो रही थी.

पीटीआई पार्टी के सूचना सचिव के अनुसार शादी की दावत नहीं दी जाएगी. दावत की जगह पर ग़रीब बच्चों का खाना खिलाया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>