पाक: इमरान-नवाज़ समर्थक भिड़े, एक मरा

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के शहर फ़ैसलाबाद में झड़पों में एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर है.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ महीनों से सरकार विरोधी आंदोलन चला रही है.
सोमवार को इमरान समर्थक फ़ैसलाबाद में एक दिन के बंद का आयोयन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने शहर की सड़कों को रोकने का प्रयास किया और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के समर्थकों से उनकी झड़पें हुईं.
इमरान ख़ान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अलग-अलग शहरों में एक दिन का बंद रखेंगे ताकि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया जा सके.
इमरान ख़ान सत्ताधारी पार्टी पर पिछले साल हुए आम चुनावों में धांधली के ज़रिए सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हैं.
हालांकि शरीफ़ इन आरोपों से इनकार करते हैं और चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच के लिए उन्होंने एक आयोग भी बनाया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








