शाहरुख़-काजोल नहीं रणबीर-दीपिका कहिए...

इमेज स्रोत, bbc

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कहते हैं कि वे और दीपिका अगली शाहरुख़-काजोल जोड़ी नहीं बनना चाहते हैं.

एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में कहा गया है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड की 'मोस्ट रोमांटिक' जोड़ियों में शुमार है.

सर्वेक्षण में बताया गया कि दीपिका-रणबीर बॉलीवुड के अगले काजोल-शाहरुख़ हैं.

हालांकि रणबीर इस बात से इत्तेफाक़ नहीं रखते.

रणबीर कहते हैं, ''काजोल-शाहरुख़ बहुत अच्छे हैं, लेकिन हम, दीपिका-रणबीर ही बने रहना चाहते हैं.''

इमेज स्रोत, bbc

रणबीर चाहें कुछ भी कहें, लेकिन पिछली फ़िल्मों की सफलता कहती है कि दर्शक इस जोड़ी को देखने को बेताब रहते हैं.

आपको बता दें कि दोनों की अहम भूमिका वाली फ़िल्म 'बचना ए हसीनो' और 'ये जवानी है दीवानी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं.

रणबीर की गर्लफ्रेंड कटरीना बोलीं, ''कोई किसी के साथ भी काम करने को स्वतंत्र है. मैं कोई निर्देशिका नहीं हूं, इसलिए अभिनेताओं को उस तरह नहीं देखती हूं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>