रणबीर-दीपिका पर क्या बोली कैटरीना ?

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेता रणबीर कपूर के अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर उनकी प्रेमिका कैटरीना कैफ़ ने सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा है कि किसी को भी किसी के साथ काम करने की स्वतंत्रता है.

हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों में इस तरह की अफ़वाहें थी कि 32 वर्षीय कैफ़ में रणबीर-दीपिका की आने वाली फ़िल्म 'तमाशा' में उनके तालमेल को लेकर असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है.

रणबीर और दीपिका ने एक साल तक डेटिंग की थी. वे पहली बार वर्ष 2008 में आई फ़िल्म 'बचना ए हसीनों' में साथ दिखे थे, फिर 2014 में आई धर्मा प्रोडक्शन की 'ये जवानी है दीवानी' उनके अलग होने के बाद पहली फ़िल्म थी.

एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह दावा किया गया था कि रणबीर-दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की दूसरी शाहरूख-काजोल की जोड़ी होगी.

जब कैटरीना से पूछा गया कि इस बारे में वह क्या महसूस करती हैं तो, उन्होंने कहा "मैं निर्देशिका नहीं हूँ इसलिए अभिनेताओं को उस तरह से नहीं देखती."

वह नाम ना लेते हुए कहती हैं, "कोई भी किसी के साथ काम करने को स्वतंत्र है." कैटरीना ने यह बात 17वें जियो मामी मुंबई फ़िल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र में कही.

कैटरीना ने इन अटकलों पर भी लगाम लगाया कि वह शाहरूख खान की 'डॉन' सिरीज़ की अगली फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा का स्थान लेंगी.

कैटरीना से जब ऐसी ख़बरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>