दीपिका के लिए रणबीर नहीं हैं फ़्लॉप

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मानना है कि रणबीर कपूर की लगातार फ़्लॉप फ़िल्मों के बावजूद उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है.

हाल में एक प्रेस समारोह में आई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने पूर्व प्रेमी और अगली फ़िल्म तमाशा में सह-कलाकार रणबीर के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया दी.

दीपिका का मानना है कि रणबीर हिट थे, हैं और रहेंगे!

स्टारडम

रणबीर कपूर की पिछली तीन फ़िल्में 'बेशरम', 'रॉय' और 'बॉम्बे वेलवेट' फ़्लॉप रही हैं ऐसे में उनकी अगली फ़िल्म 'तमाशा' पर इसका असर पड़ सकता है.

लेकिन इम्तियाज़ अली की निर्देशित इस फ़िल्म के बारे में दीपिका की राय अलग है, वह कहती हैं, "रणबीर बड़े स्टार हैं और हर फ़िल्म के लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं."

वह आगे कहती हैं, "किसी भी फ़िल्म की सफलता या असफलता में उससे जुड़े हर व्यक्ति का योगदान होता है और करियर में सफलता और असफलता के दौर आते रहते हैं, ऐसे में रणबीर के स्टारडम को कम मान लेना भूल होगी."

रणबीर की पिछली तीन फ़िल्में ‘बेशरम’, ‘रॉय’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ असफल रही थीं, जिसके बाद रणबीर भी बॉलीवुड में अपना हर क़दम संभाल कर रख रहे हैं.

रणबीर और दीपिका फ़िर साथ

इमेज स्रोत, AFP

दीपिका और रणबीर कपूर की जोड़ी जब भी साथ में आई है तो हिट ही रही है.

उनकी पहली फ़िल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ (2008) और ‘ये जवानी है दीवानी’ (2013) ब्लॉकबस्टर हिट हुई थीं ऐसे में 'तमाशा' को लेकर अभी से फ़िल्म की पूरी टीम को उम्मीद है.

रणबीर और अपनी केमिस्ट्री के बारे में कोई सीधा जवाब देने की बजाए दीपिका ने बस इतना कहा, "इस फ़िल्म के अंदर जो टीम है उसके साथ काम करना मेरा सपना था और आप इसे मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट मान सकते हैं."

वह कहती हैं, "इम्तियाज़ के निर्देशन में रणबीर के साथ एक ही फ़िल्म में काम करने का मेरा सपना था जो अब पूरा हो गया है."

हालांकि अभी इस फ़िल्म को रिलीज़ होने में काफ़ी समय बाकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>