रणबीर ने सेट से जन्मदिन मनाने की शुरुआत की

बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं.

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने रणबीर के जन्मदिन के जश्न की फोटो सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से शेयर की है.

इमेज स्रोत, karan johar twitter

अपनी आगामी फ़िल्म 'तमाशा' की रीलीज़ की तैयारी कर रहे रणबीर इस वक़्त 'तमाशा' के प्रमोशन के साथ ही फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग भी कर रहे हैं.

इस फ़िल्म में रणबीर को करण निर्देशित कर रहे हैं ऐसे में इसी फ़िल्म के सेट पर रणबीर कपूर ने अपना जन्मदिन मनाया.

हालांकि फ़िल्म के सेट पर अभिनेता शाहरुख ख़ान भी इस मौके पर रणबीर और करण से मिलने पहुंचे.

करियर

बतौर अभिनेता फ़िल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर कपूर अभी फ़िलहाल फ़्लॉप फ़िल्मों के दौर से गुज़र रहे हैं, लेकिन वो एक सशक्त अभिनेता माने जाते हैं.

अपने 9 साल के करियर में रणबीर ने ‘वेकअप सिड’, ‘अजब प्रेम की गज़ब कहानी’, ‘राजनीती’, ‘बर्फ़ी’, ‘रॉकस्टार’ और ‘ये जवानी है दिवानी’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.

एक हिट को तरस रहे रणबीर फ़िल्म तमाशा कि प्रेस कांफ़्रेंस में कह चुके हैं,"इस जन्मदिन पर अगर मुझे कुछ चाहिए तो वो ये है कि दर्शकों को मेरा तमाशा पसंद आए."

रणबीर की अगली फ़िल्म 'तमाशा' में दीपिका पादुकोण के साथ है और यह फ़िल्म इसी साल 27 नवंबर को रीलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>