'अच्छे' एक्टर नहीं है दीपिका और रणबीर : इम्तियाज़

वैसे आम तौर पर एक निर्देशक को आपने अपनी फ़िल्म के कलाकारों की तारीफ़ करते ही सुना होगा. लेकिन इम्तियाज़ अली ऐसा नहीं सोचते.

'जब वी मेट' और 'रॉकस्टार' जैसी फ़िल्में बना चुके इम्तियाज़ ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'तमाशा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपनी कास्ट रणबीर कपूर और दीपिका की 'बुराई' की.

इम्तियाज़ ने कहा,"मैं इन दोनों को अच्छा अभिनेता नहीं मानता और शायद इनसे ख़राब कोई है भी नहीं."

विवाद

इम्तियाज़ ने कहा, "इन दोनों के साथ काम करना अजीब है, मैं इन्हें अच्छा अभिनेता नहीं मानता बल्कि ये ख़राब हैं."

एकबारगी सभी को हैरान कर देने वाले इस जवाब को स्पष्ट करते हुए इम्तियाज़ बोले,"अरे ये अच्छे नहीं, बहुत अच्छे हैं और ख़राब इसलिए क्योंकि ये सीन को कुछ से कुछ बना देते हैं और निर्देशक की चलने नहीं देते."

तारीफ़

सभी ने इम्तियाज़ की इस सफ़ाई के बाद चैन की सांस ली.

इम्तियाज़ जो फ़िल्म 'रॉकस्टार' (2011) में रणबीर कपूर और 'लव आजकल' (2009) में दीपिका के साथ काम कर चुके हैं मानते हैं कि ये दोनों सबसे बेहतर हैं.

वो कहते हैं,"आप इन्हें अपना आईडिया बताते हैं और फिर ये सीन को एक उंचे और बेहतर लेवल पर ले जाते हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते थे."

इम्तियाज़ - रणबीर - दीपिका की एक साथ 'तमाशा' पहली फ़िल्म है और इस फ़िल्म के अभी से काफ़ी चर्चे हैं. माना जा रहा है कि लगातार तीन फ़्लॉप फ़िल्में दे चुके रणबीर के लिए यह वापसी साबित हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)