लारा दत्ता 'सीनियर' हो गई हैं

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
2003 में अक्षय कुमार की फ़िल्म 'अंदाज़' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री लारा दत्ता अब अक्षय कुमार की अगली फ़िल्म में साईड रोल निभा रही हैं.
फ़िल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में लारा, अक्षय और मुख्य अभिनेत्री एमी जैक्सन की दोस्त बनी हैं जो उनके बीच दुभाषिए का काम करती दिखेंंगी.
12 सालों में मुख्य अभिनेत्री से सेकेंड लीड बन गई लारा दत्ता मानती हैं कि वो अब 'सीनियर' हो गई हैं और ऐसे में पहले से ज़्यादा विकल्प उनके पास हैं.
'वरिष्ठ' अभिनेत्री

'सिंह इज़ ब्लिंग' में मुख्य भूमिका में विदेशी बाला एमी जैक्सन हैं और उनके साथ लारा दत्ता की भी अहम भूमिका है.
यह वैसी ही भूमिका है जैसे 'सिंह इज़ किंग' में कटरीना कैफ़ के साथ नेहा धूपिया ने निभाई थी.
लेकिन लारा इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और कहती हैं, "नए लोगों के साथ काम करना अच्छा ही होता है क्योंकि आप वरिष्ठ हो जाते हो और आप सेट पर रौब जमा सकते हो."

फ़िल्म में ऐमी जैक्सन को मुख्य लीड निभाते हुए लारा को बुरा नहीं लगा बल्कि वो थोड़ा भावुक हो गई, "एमी के साथ काम करना मज़ेदार था, वो अच्छी शख़्स है और उन्हें देखकर मुझे मेरे शुरूआती दिन याद आ गए."
शादी और फ़िल्में
साल 2011 में टेनिस खिलाड़ी <link type="page"><caption> महेश भूपति से शादी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/entertainment/2010/09/100920_lara_bhupati-engage_adas" platform="highweb"/></link> करने वाली लारा अपनी शादी और करियर के तालमेल से खुश हैं.

लारा का मानना है कि अब वो जो चाहे कर सकती हैं, "महेश मुझे काफ़ी सपोर्ट करते हैं और शादी के बाद भी मेरे पास काम करने के लिए वक़्त निकल जाता है."
शादी के बाद अभिनेत्रियों के करियर पर <link type="page"><caption> विराम लग जाने</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/entertainment/2012/05/120516_lara_dutta_pkp" platform="highweb"/></link> की बात को नकारते हुए लारा कहती हैं, "ये पुरानी सोच है अब सभी अभिनेत्रियां शादी के बाद भी काम कर रही है. अब अभिनेत्रियों के लिए सिर्फ 20-21 उम्र के किरदार नहीं बल्कि काफ़ी परिपक्व रोल भी लिखे जा रहे हैं."
ग्लैमर का काला साया
फ़िल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के अपने किरदार के बारे में लारा बताती हैं, "मुझे ख़ुशी है की मैं 'सिंह इज़ ब्लिंग' में अपने पहले के किरदारों से अलग एक कम ग्लैमर वाला किरदार कर रही हूँ"
ग्लैमर की बात से बात निज़ी ज़िंदगी पर आई तो एक स्टार खिलाड़ी की पत्नी और मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता ने कहा कि वो ग्लैमर से परेशान हैं.

इमेज स्रोत, AP
वे कहती हैं, "ये बहुत मुश्किल हो जाता है, एक बार सायरा मेरे कंधे पर सो गई लेकिन लोग ज़िद करने लगे की उसका चेहरा कैमरा की तरफ़ मोड़ दूं क्योंकि वो दिख नहीं रही."
लारा कहती हैं, "हमें पता है की हम सेलिब्रिटी हैं, पब्लिक प्रॉपर्टी है लेकिन <link type="page"><caption> मेरी बेटी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/entertainment/2012/01/120120_lara_baby_pn" platform="highweb"/></link> के लिए ऐसी अवस्था मैं असुविधाजनक मानती हूँ."
लारा दत्ता आख़िरी बार 2013 में फ़िल्म डेविड में दिखाई दीं थीं. फ़िलहाल वे वही फ़िल्में करना चाहती हैं जिसमे वो अपने परिवार के लिए समय निकाल सके.
2 अक्तूबर को रिलीज़ हो रही 'सिंह इज़ ब्लिंग' के अलावा लारा अगले साल इमरान हाशमी की क्रिकेटर अज़हर पर बन रही बायोपिक और आदित्य रॉय कपूर की फ़िल्म फ़ितूर में नज़र आएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












