नीरज के साथ ‘रुस्तम’ करेंगे अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने नीरज पांडे के साथ अपनी नई फ़िल्म की घोषणा की है.
इस नई फ़िल्म का नाम है ‘रुस्तम’ और यह एक रोमांटिक थ्रिलर होगी.
अक्षय ने कहा है कि नीरज के साथ उनकी यह तीसरी फ़िल्म होगी. नीरज के साथ इन्होंने पहले ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ फ़िल्में की हैं.

इमेज स्रोत, special chabbis
‘रुस्तम’ फ़िल्म अगले साल 12 अगस्त को रिलीज़ होगी.
इस साल प्रभुदेवा के निर्देशन में अक्षय कुमार की ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ में नज़र आने वाले हैं जो 2 अक्तूबर को रिलीज़ होगी.

इमेज स्रोत, AP
बॉलीवुड में अक्षय की पहली सफल फ़िल्म थी ‘खिलाड़ी’ जो 1992 में आई.
इसके बाद उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'मोहरा', 'हेरा फेरी' जैसी फ़िल्में की.
'बॉलीवुड का खेल बदलने वाला'
नौ सितंबर को अक्षय कुमार का जन्मदिन भी है.

इस अवसर पर सलमान ख़ान ने उन्हें बधाई दी है और कहा है, ''बॉलीवुड का खेल बदलने वाला है.''

इमेज स्रोत, AFP
ऋतिक रोशन ने भी उन्हें मुबारकबाद दी और लिखा, ''ब्लिंग के साथ चमकने वाले मिस्टर सिंह को और किंग के भी किंग को बधाई.''

इमेज स्रोत, AFP
उनके दोस्त प्रभुदेवा और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर उनको जन्मदिन की बधाई दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












