'ट्विंकल लोगों को बेइज़्ज़त करने में माहिर है'

"कई लोग ये बात नहीं मानते लेकिन मैं मोटी हूं और ख़ुद को स्क्रीन के लिए फ़िट नहीं मानती."

ये कहना है पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल ख़न्ना का, जिन्होनें कई सालों पहले अभिनय को अलविदा कह दिया था.

अब उनकी एक किताब आई है. हालांकि वो अख़बारों में वो काफ़ी समय से लिखती रही हैं.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल ने फ़िल्म 'बरसात' से अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकार का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी जीता था.

उन्होंने बॉलीवुड के तीनों ख़ान सलमान, आमिर और शाहरूख़ के साथ काम भी किया लेकिन फिर भी अभिनय उनको रास नहीं आया.

बिज़नेसवुमैन और फ़िल्म निर्माता के तौर पर सक्रिय ट्विंकल अब लेखिका बन गई हैं.

किताब की लांच पर पति अक्षय कुमार के अलावा मां डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल के अच्छे दोस्त आमिर ख़ान और करण जौहर मौजूद थे.

मज़ाक

'मिसेज़ फ़नीबोन्स' नाम से अख़बारों में लिखने वाली ट्विंकल ने इसी नाम से अपनी क़िताब का अंग्रेज़ी संस्करण मुंबई में हुए एक समारोह में लांच किया.

ट्विंकल इस समारोह में भी उतना ही मज़ाक कर रही थी जितना वो अपने लेखन में करती हैं.

उन्होनें कहा,"राधे मां पर एक रिएलिटी शो बनाया जाना चाहिए वो कमाल करेंगी."

ट्विंकल के मज़ाकिया अंदाज़ से आमिर और अक्षय भी नहीं बच सके. जहां ट्विंकल ने आमिर के क़द को अपने मज़ाक का निशाना बनाते हुए कहा,"मेला के दौरान बतौर हीरो आमिर की हाईट पर मुझे हंसी आ जाती थी और अक्सर मैं उनके क़द को याद कर मुस्कुरा लेती हूं."

वहीं अपने पति के राज़ खोलते हुए ट्विंकल ने बताया कि अक्षय भावुक फ़िल्में देखते वक्त रो पड़ते हैं.

जवाब

वैसे मज़ाक करने में आमिर भी पीछे नही रहे. वे कहते हैं, "हम सभी में कुछ न कुछ क़ाबलियत होती है और इसी तरह ट्विंकल माहिर हैं लोगों को बेइज़्ज़त करने में."

आमिर कहते हैं, "वैसे ट्विंकल की अक्षय से शादी होने की बड़ी वजह मैं भी हूं क्योंकि 'मेला' फ़्लॉप हो गई थी और ऐसे में ट्विंकल को शादी करना ही सही लगा."

आमिर ने यह भी कहा, "मुझे नहीं लगता था कि यह लेखिका बन पाएगी और मैं इसे (ट्विंकल) कहता रहता था कि ज़रूरी नहीं कि अगर तुम क्रिकेट पसंद करते हो तो अच्छा खेल भी सकते हो."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>