संजय का बर्थ डे, मान्यता गईं जेल

इमेज स्रोत, Hoture Images
बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त ने बुधवार को अपना 56 वां जन्मदिन मनाया, लेकिन इस बार वो किसी पैरोल पर बाहर नहीं बल्कि जेल में ही रहे.
संजय से मिलने के लिए उनके कुछ क़रीबी लोगों के साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त उनसे मिलने के लिए पुणे स्थित यरवडा जेल गईं.
संजय दत्त जो पुणे की यरवडा जेल मे 'आर्म्स ऐक्ट' के तहत सज़ा काट रहें हैं, बिल्कुल सामान्य नियमों के अंतर्गत ही अपनी पत्नी से मिले.

मुंबई मिड डे के अनुसार दत्त परिवार के क़रीबी सूत्रों ने बताया, "मान्यता को संंजय से मिलने की इजाज़त मिल गई है."
वैसे सामान्य नियमों के अनुसार परिवार वाले क़ानूनी तौर पर एक महीने मे सिर्फ़ एक बार जेल मे बंद किसी क़ैदी से मुलाक़ात कर सकते हैं.

मान्यता अपने बच्चों द्वारा बनाए गए तोहफ़े संजय के लिए ले गईं और साथ ही संजय के क़रीबी दोस्तों के संदेश भी वो लेकर गईं.
पिछले दो वर्षों से जेल मे अपना जन्मदिन मना रहे संजय इस साल के अंत तक रिहा हो सकते हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












