बॉलीवुड ने किया कलाम को याद

बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, "एक बेहतरीन सोच वाले, नन्हें बच्चे की तरह सपने देखने वाले, साधारण जीवन व्यतीत करने वाले, सबके चहेते पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम नहीं रहे. मेरी दुआएं..."

वहीं शाहरुख़ ख़ान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पहले गुरदासपुर हमला और अब डा. कलाम के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. अल्लाह सबको शांति दे."

अभिनेता सलमान ख़ान जो इन दिनों ट्विटर पर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं, उन्होनें भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति को याद किया और उनसे न मिल पाने पर अफ़सोस जताया. वे कहते हैं, "अगर आपका दिल किसी से मिलने को कहता है तो देर ना करें. मेरी हमेशा कलाम साहब से मिलने की इच्छा हुई. मुझे ही कोशिश करनी चाहिए थी, आख़िर नुक़सान मेरा ही हुआ."

वहीं अभिनेता और निर्देशक फ़रहान अख़्तर ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया, "हमारे देश के सबसे प्रेरणादायी हस्तियों में से एक, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के निधन से बहुत दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

इमेज स्रोत, colors
वही अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "यह सिर्फ़ भारत का ही नहीं, पूरे विश्व का नुक़सान है. मैं उन ख़ुशनसीबों में से हूं जिन्हें डा. कलाम के हाथों पद्मश्री पुरस्कार मिला."
डॉ. कलाम भारत के ग्याहरवें राष्ट्रपति थे, जो 2002 से 20007 तक कार्यरत रहे. उनका निधन सोमवार शाम शिलांग में हुआ जब वे भारतीय प्रबंधन संस्थान में व्याख्यान देने गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













