पाकिस्तान में बैन 'बैंगिस्तान

इमेज स्रोत, spice

अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की अगली फ़िल्म 'बैंगिस्तान' पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी.

पाकिस्तान में सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी है.

फिल्म के सह निर्माता रितेश सिधवानी इस बात से ख़ासा निराश हैं.

रितेश ने बताया, "पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने सिर्फ़ ट्रेलर देख कर यह तय कर लिया कि फ़िल्म पाकिस्तान विरोधी है और मुस्लिम विरोधी भी. लेकिन यह फ़िल्म अगर किसी का विरोध कर रही है तो वह है आतंकवाद."

अपील

इमेज स्रोत, spice

रितेश ने पाकिस्तान के संबंधित मंत्रालय से गुज़ारिश की है कि वे दोबारा इस फ़िल्म को देखें और फिर फ़ैसला करे. रितेश बताते हैं, "हम चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार और सेंसर बोर्ड ये फ़िल्म देखें."

'बैंगिस्तान' के ट्रेलर में अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट को आत्मघाती हमलावर बताया गया है, जिन्हें ब्रेनवॉश कर दूसरे देश मे हमला करने भेज दिया जाता है.

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने सलमान ख़ान की मूवी 'बजरंगी भाईजान' की तारीफ की थी जो फ़िलहाल बॉक्स ऑफ़िस के रिकॉर्ड तोड़ रही है.

बैंगिस्तान 31 जुलाई को भारत में रिलीज़ होगी .

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>