किस सवाल पर सिद्धार्थ ने चुप्पी साधी

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ की एक्शन पैक्ड फ़िल्म 'ब्रदर्स' को समीक्षकों ने तो नकारा ही, दर्शकों को भी यह कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही है.

हालांकि फ़िल्म में योद्धा जैसा दिखने के लिए दोनों ही कलाकारों ने जो मेहनत किया है उसकी खूब तारीफ़ हो रही है.

सिद्धार्थ और अक्षय के एक्शन की भी तुलना हो रही है. लेकिन इस बात से सिद्धार्थ को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि किसने बेहतरीन एक्शन किया है.

स्टारडस्ट मैग़ज़ीन से की गई बातचीत में सिद्धार्थ कहते हैं, "मैं जानता हूं कि ये बॉलीवुड की परंपरा है. यहां दो अभिनेताओं की तुलना तो होती ही है. मैं इससे प्रभावित नहीं होता और न ही मेरा किसी से कोई मुक़ाबला है."

वरूण और सिद्धार्थ

करियर की शुरुआत वरुण धवन के साथ करने वाले सिद्धार्थ वरुण के साथ अपनी तुलना को भी ग़लत मानते हैं.

इमेज स्रोत, dharma production

उनका कहना है, "हम दोनों बेहद अलग क़िस्म का काम कर रहे हैं और यह ग़लत होगा कि आप हमारी तुलना करें."

वरूण को वो ख़ुद से अलग बताते हैं. उन्होंने उनके साथ काम करने की संभावना से भी इंकार नहीं किया.

सिद्धार्थ ने कहा, "हां, हम साथ काम कर सकते हैं लेकिन अब इसके लिए बहुत मज़बूत कहानी चाहिए होगी क्योंकि अब हम अलग-अलग जगहों पर बने हुए हैं."

उन्होंने साफ़ किया कि इससे पहले हमें करण जौहर जैसे निर्देशक साथ लाए थे और अब उनके जैसा काम सिर्फ़ रोहित शेट्टी ही कर सकते हैं.

लेकिन क्या रोहित शेट्टी के साथ ये दोनों अभिनेता कोई फ़िल्म कर रहे हैं, इस सवाल पर सिद्धार्थ ने चुप्पी साध ली.

(<bold>बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>