भूपति-लारा दत्ता को बेटी हुई

इमेज स्रोत, PR
टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को शुक्रवार को दोहरी खुशी मिली. जहाँ एक ओर वो आस्ट्रेलियन के अगले दौर में पहुँचे वहीं उनकी दूसरी खुशी निजी रही.
उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने मुंबई में बेटी को जन्म दिया है.
महेश भूपति ने अपनी खुशी का इज़हार ट्विटर के माध्यम से किया.भूपति ने लिखा, “मुझे और लारा को बेटी हुई.”
भूपति और लारा को ट्विटर पर ही कई हस्तियों नें मुबारकबाद दी. इनमें कॉमेंटेटर हर्षा भोगले, अभिनेता अभिषेक बच्चन और फैशन फोटोग्राफ़र अतुल कास्बेकर शामिल हैं.
अतुल कास्बेकर ने मुबारकबाद देते हुए लिखा, “जल्द ही हमें या तो एक शानदार दिखने वाली टेनिस खिलाड़ी मिलेगी या फ़िर सुपर फ़िट अभिनेत्री.” इसके जवाब में भूपति ने लिखा कि अब अगली चुनौती यही है.
अभिनेत्री लारा दत्ता और महेश भूपति ने फरवरी 2011 में शादी की थी.
ये महेश भूपति की दूसरी शादी है इससे पहले भूपति की शादी मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थी.
पूर्व मिस युनीवर्स लारा दत्ता नें 2003 में आई फ़िल्म 'अंदाज़' के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी.












