'दीपिका मेरे लिए दाल-चावल की तरह'

इमेज स्रोत, spice
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेता रणबीर कपूर का कहना हैं कि वे दीपिका के साथ काम करने में बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं.
बॉलीवुड में सह कलाकारों के बीच रिश्तों का टूटना और जुड़ना नई बात नहीं हैं. वर्ष 2008 में आई फ़िल्म 'बचना ऐ हसीनों' के दौरान रणबीर और दीपिका एक दूसरे के बेहद करीब थे.

पर पिछले कुछ वर्षों से जहां रणबीर का नाम अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ जुड़ा तो वहीं दीपिका भी अभिनेता रणवीर सिंह के काफी करीब मानी जाती हैं.
रणबीर बीबीसी से बात करते हुए कहते हैं, "दीपिका आज भी मेरी ज़िंदगी में एक खास भूमिका निभाती हैं."
वो आगे कहते हैं, "जिस तरह हम घर से बाहर होते हैं तो सैंडविच और बर्गर जैसी चीजें खाते हैं लेकिन वापस आते ही घर का बना दाल-चावल खाते ही एक सुकून मिलता हैं, ठीक उसी तरह दीपिका के साथ काम करके मुझे वह सुकून मिलता हैं."
रणबीर कहते हैं, "दीपिका मेरे लिए घर के बने दाल-चावल की तरह हैं."

इमेज स्रोत, spice
रणबीर, दीपिका के बारे में बात करते हुए आगे कहते हैं, "वह एक ऐसी सह कलाकार हैं जिनके सामने मैं कभी बनावटी नहीं बन सकता, वे आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और मैं उनकी बहुत इज़्जत करता हूं."
अपनी पिछली कुछ फ़िल्में जैसे 'बेशरम', 'रॉय' और 'बॉम्बे वैल्वेट' की नाकामी पर रणबीर कहते हैं, "मुझे बुरा लगता हैं जब मैं अपने चाहने वालों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरता, मेरी पिछली तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं इसका मुझे अफ़सोस है." ऐसे में उनकी अगली फ़िल्म 'तमाशा' से उन्हें काफ़ी उम्मीदें हैं.

रणबीर आगे कहते हैं, "पहले दर्शक मेरे नाम से फ़िल्म देखने आया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. मुझे वापस वही शौहरत पाने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा."
रणबीर कपूर और दीपिका अभिनीत फ़िल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज़ होगी और इसका निर्देशन इम्तिआज़ अली ने किया है.

रणबीर वर्ष 2011 में फ़िल्म 'रॉकस्टार' और दीपिका वर्ष 2009 में आई फिल्म 'लव आज-कल' में इम्तिआज़ अली के साथ काम कर चुकें हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












