आमिर ख़ान का 'दंगल' शुरू

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' का फ़र्स्ट लुक

इमेज स्रोत, Other

आमिर ख़ान ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'दंगल' का पहला पोस्टर अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर जारी किया है.

इस फ़िल्म में वो मशहूर पहलवान महावीर फ़ोगाट का रोल निभा रहे हैं.

महावीर भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता और बबिता फोगाट के पिता हैं. गीता फोगट ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीता था.

आमिर ने इस फ़िल्म के लिए अपना वज़न 20 किलो तक बढ़ाया है.

'दंगल' में आमिर ख़ान की पत्नी का रोल टीवी कलाकार साक्षी तंवर निभा रही हैं.

क्रिसमस पर रिलीज़

फ़िल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.

उनकी पिछली फ़िल्म 'पीके' भी 2014 में क्रिसमस पर रिलीज़ हुई थी और उसने ज़बरदस्त कामयाबी पाई थी.

दंगल का निर्माण आमिर ख़ान, उनकी पत्नी किरण राव और यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर मिलकर कर रहे हैं.

फ़िल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं, जो इससे पहले अमिताभ बच्चन की फ़िल्म भूतनाथ रिटर्न्स का निर्देशन कर चुके हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)