माँ-बाप का सपना पूरा नहीं कर पाई: नाहिद

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
महीनों की लंबी और सुरीली जंग के बाद टेलीविज़न के लोकप्रिय रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर 2' का समापन हो गया.
इसे शो के फ़िनाले में अंतिम तीन प्रतिभागी अनन्या नंदा, नाहिद आफ़रीन और नित्यश्री के बीच कड़ी टक्कर थी और ओडिशा की अनन्या इस बाज़ी को मार ले गईं.
बीबीसी से बातचीत में इन तीनों बच्चों ने अपने दिल की बातें, टीवी पर आने का डर और हार जीत के दबाव पर अपनी भावनाएं साझा की.
अनन्या नंदा

ओडिशा से आईं 14 वर्षीया अनन्या नंदा नौंवी कक्षा में पढ़ती हैं.
इनके लिए यह जीत इस वक़्त ज़िंदगी का सबसे बड़ा मक़ाम है.
वो कहती हैं, "अपेक्षाएं पूरी नहीं होती तो दुःख होता है. पहले सीज़न में मैंने ऑडिशन दिया था लेकिन मैं थिएटर राउंड में ही आउट हो गई और मैं बहुत हताश हुई थी."

लेकिन पिछली बार से सबक लेकर अनन्या ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली और इस बार का ख़िताब अपने नाम किया.
अनन्या फ़िलहाल तो अपने स्कूल और पढ़ाई की ओर वापस लौट रही हैं लेकिन वो कहती हैं, "मुझे बड़ा मज़ा आया और मैं यहाँ से बहुत कुछ सीख कर जा रही हूँ, अगर आगे चल कर किसी और रियलिटी शो का बुलावा आएगा तो ज़रूर आउंगी."
नाहिद आफ़रीन

पहली कक्षा से ही संगीत का अभ्यास कर रहीं नाहिद इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं.
देशभर के बच्चों में दूसरे स्थान पर रहना जहां बड़ी बात थी वहीं यह दिल टूटने जैसा भी था.
नाहिद कहती हैं, "ये मेरे माता पिता का सपना था कि मैं किसी रियलिटी शो में जाऊं और मुझे पूरी दुनिया जाने लेकिन मुझे लगता नहीं की मैंने उनका सपना पूरा किया, नहीं जीत सकने का दुख है."
वैसे असम की रहने वाली 13 साल की नाहिद को सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आगामी फ़िल्म 'अकीरा' में काम करने का ऑफ़र दिया है.
नाहिद कहती हैं, "अब ये ख़त्म हुआ और मैं अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाउंगी क्योंकि मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूँ और इसलिए पढ़ाई ज़रूरी है."
नित्यश्री

इन तीनों बच्चों में सबसे बड़ी 16 साल की नित्यश्री चेन्नई में पांच फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी है.
सात साल से शास्त्रीय संगीत सीख रही नित्यश्री ऑस्कर विजयी संगीतकार एआर रहमान के साथ भी काम कर चुकी हैं और आगे भी कर रही हैं.
वो कहती हैं, "मैं तीसरे स्थान से खुश हूं क्योंकि इस शो ने मुझे एक अलग ही अनुभव और प्लेटफ़ॉर्म दिया है."
नित्यश्री बारहवीं में हैं और मानती हैं कि 3-4 साल बाद जब वो तैयार हो जाएंगी, आप उन्हें बॉलीवुड में गायकी करते देखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












