रवीना टंडन बनेंगी बेनज़ीर भुट्टो?

इमेज स्रोत, AP AND SPICE
बॉलीवुड से लंबे समय से दूर अभिनेत्री रवीना टंडन वापसी कर रही हैं.
अख़बार 'मिड डे' में छपी ख़बर के मुताबिक़ रवीना टंडन पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टों के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभाएंगी.
पहले ये फ़िल्म विद्या बालन को ऑफ़र की गई थी.
रवीना ने फ़िल्म के पटकथा लेखक के साथ बैठक भी की और उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव की भी सलाह दी.
ख़बर के मुताबिक़ रवीना इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी करना चाहती हैं.
27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में हुए एक बम हमले में बेनज़ीर की मौत हो गई थी.
तीन साल बाद वापसी

इमेज स्रोत, Getty
रवीना इससे पहले साल 2012 में आई फ़िल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में अमिताभ बच्चन के साथ दिखी थीं.
रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' में भी उनकी एक छोटी भूमिका है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












