‘सत्यमेव जयते’ का दूसरा सीज़न बिहार से शुरू होगा

इमेज स्रोत, AFP

आइसलैंड में छुट्टी मनाने के बाद आमिर ख़ान अब सत्यमेव जयते के दूसरे सीज़न को लेकर बेहद उत्साहित है.

'सत्यमेव जयते' के पहले एपिसोड की शुरूआत वो बिहार के 'पर्वत-पुरूष' दशरथ मांझी के गाँव से करेंगे.

इसे शूट करने वे 22 फ़रवरी को बिहार जाएंगे और वहां मांझी के परिवार और गाँव वालों से भी मुलाकात करेंगे.

दशरथ मांझी ने अपने गाँव गहलौर में अकेले 360 फुट का विशाल पर्वत काटकर रास्ता बनाया था. इस काम में मांझी को 22 साल लगे.

गाँव में ख़राब चिकित्सा सेवाओं के चलते दशरथ मांझी की पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उन्होंने इस पर्वत को को काट गाँव को शहर से जोड़ने का फ़ैसला लिया.

संजय दत्त की परोल को चुनौती

इमेज स्रोत, AP

मुंबई बम धमाकों से जुड़े एक मामले में सज़ा काट रहे अभिनेता संजय दत्त की परोल के ख़िलाफ़ याचिका दाख़िल की गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बॉम्बे हाईकोर्ट में दी गई जनहित याचिका में कहा गया है कि संजय दत्त की परोल बढ़ाकर पुणे संभागीय कमिश्नर और यरवदा जेल के सुपरिंटेंडेंट ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया है.

संजय दत्त की परोल की अवधि मंगलवार को तीसरी बार बढ़ाई गई थी. दत्त दिसंबर से ही परोल पर बाहर हैं.

उनकी परोल जनवरी में एक महीने के लिए बढ़ाई गई थी. उन्हें 21 फ़रवरी को सरेंडर करना था.

सोनाक्षी की ख़्वाहिश

इमेज स्रोत, eros international

आर राजकुमार के बाद सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर एक साथ कॉफ़ी विद करन पर नज़र आए और अब सोनाक्षी ने भी शाहिद के पसंदीदा निर्देशक विशाल भरद्वाज के साथ काम करने की इच्छा जताई है.

सोनाक्षी कहती है कि उन्होने अभी तक सभी बड़े नामों के साथ काम कर लिया जैसे की तिग्मांशु धुलिया, प्रभुदेवा, विक्रमादित्य मोटवाने पर अब वो विशाल भारद्वाज के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं.

अपने कई इंटरव्यू में शाहिद, विशाल को अपना पसंदीदा निर्देशक बताते रहे हैं. फ़िलहाल वो उनके साथ 'हैदर' में काम कर रहे हैं.

लगता है सोनाक्षी पर शाहिद की दोस्ती असर कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करेंएंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>