होंगे ईद का चांद: कभी शाहरुख़, कभी सलमान

इमेज स्रोत, AFP
पिछले साल ईद पर 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ 300 करोड़ कमाने वाले शाहरुख़ इस साल ईद पर कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं करेंगे.
2014 की ईद पर सिनेमाघरों का क़ब्ज़ा करेंगे सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म 'किक' के साथ, लेकिन अगले साल 2015 में ईद की तारीख़ शाहरुख़ ख़ान ने पहले ही अपने नाम कर ली है.
सोनम कपूर के साथ शाहरुख़ की फ़िल्म 'रईस' रिलीज़ होगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कई साल से ईद पर हिट देने वाले सलमान अब दीवाली की रिलीज़ डेट को ज़्यादा महत्व दे रहे हैं.
अगले साल दीवाली पर सलमान सूरज बड़जात्या की एक फ़ैमिली ड्रामा में नज़र आएंगे. जानकारों का मानना है कि दीवाली और ईद पर फ़िल्म की रिलीज़ और फ़िल्म का बिज़नेस काफ़ी लाभदायक होता है इसीलिए इंडस्ट्री के हिट ख़ान इन दिनों पर ही अपनी फ़िल्मों को उतारना पसंद करते है.
‘गुंडे’ की झोली में 40 करोड़

इमेज स्रोत, afp
समीक्षकों और आलोचनाओं की दलीलों से परे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की जोड़ी वाली फ़िल्म 'गुंडे' ने पहले ही हफ़्ते में 43 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.
70-80 के दशक को पुनर्जीवित करने की कोशिश करती इस फ़िल्म ने शुक्रवार को 16 करोड़ का कलेक्शन किया.
लगभग 50 करोड़ की लागत से बनी फ़िल्म गुंडे 2000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई.
इमरान हाशमी की काम पर वापसी

इमेज स्रोत, mahesh bhatt twitter
अभिनेता इमरान हाशमी के दो वर्षीय बेटे अयान का कैंसर का टोरंटो में इलाज चल रहा है. अयान को अभी 15 हफ़्तों के लिए कीमोथेरपी के लिए वहां रहना होगा लेकिन इमरान मुंबई वापस आ गए हैं.
आने वाले महीनो में इमरान के पास काफ़ी फ़िल्में हैं जो उन्हें पूरी करनी हैं जैसे शातिर, ऊँगली और मिस्टर एक्स.
फ़िल्मालय स्टूडियो में इमरान की तस्वीर और उनका गेटअप महेश भट्ट ने ट्वीट किया जिसमें इमरान एक वैज्ञानिक बने हुए हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ इस साल मई के अंत में इमरान एक बार फिर अपने बेटे अयान के पास टोरंटो जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












