बाबूजी से सीखिए 'संस्कारी वैलेंटाइंस डे'

इमेज स्रोत, do dil bandhe ek dori se FB page

अपनी चरित्र भूमिकाओं के चलते ‘बाबूजी’ के तौर पर मशहूर आलोक नाथ इस वैलेंटाइन डे पर एक 'संस्कारी' रैपर के रूप में दिखाई देंगे.

अलोक नाथ एनिमेटेड चरित्रों को सलाह देते हुए देखे जा सकेंगे कि कैसे मनाया जा सकता है संस्कारी वैलेंटाइन डे. अलोक नाथ लड़कियो के साथ नाचते हुए दिखेंगे.

ख़बरों के मुताबिक़ अलोक नाथ का मानना है वैलेंटाइन डे सिर्फ गर्ल फ्रेंड के लिए नहीं है बल्कि पत्नी, दोस्त या परिवार वाले किसी के साथ भी बनाया जा सकता है इसलिए यह वीडियो बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में होगा .

आलोकनाथ कुछ समय पहले तक ट्विटर पर चुटकुलों के केंद्र में थे. इस पर उनमें नाराज़गी भी थी लेकिन वे कहते हैं कि अब उन्हे इसकी आदत पड़ गई हैं.

अनिल कपूर बनेंगे बाला साहब ठाकरे !

संजय गुप्ता की नई फ़िल्म में अनिल कपूर बाला साहब ठाकरे बन सकते हैं.

इमेज स्रोत, balaji telefilms

इमेज कैप्शन, संजय गुप्ता की नई फ़िल्म में अनिल कपूर बाला साहब ठाकरे बन सकते हैं.

सरकार और सरकार राज में अमिताभ बच्चन ने शिवसेना प्रमुख बाला साब ठाकरे से प्रभावित किरदार निभाया था.

अख़बारों में अब ये ख़बरें हैं कि अनिल कपूर ऐसा ही किरदार निभाने जा रहे है संजय गुप्ता कि अगली फ़िल्म "मुम्बई सागा" में.

रिपोर्टें बताती हैं कि हुसैन ज़ैदी ने कहानी लिखी है और फ़िल्म के डायलॉग मिलाप ज़वेरी के हैं.

प्रशांत पाण्डेय जिसने अमिताभ बच्चन की सरकार राज का स्क्रीप्ले लिखा था वही रोबिन भट्ट के साथ मिलकर इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले लिख रहे है.

आलिया भट्ट नहीं कर पाएंगी पापा के साथ काम

आलिया भट्ट जल्द ही इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'हाईवे' में नज़र आएंगी.

इमेज स्रोत, Alia Bhatt Official page

इमेज कैप्शन, आलिया भट्ट जल्द ही इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'हाईवे' में नज़र आएंगी.

अभिनेत्री आलिया भट्ट कहती हैं कि वह अपने पिता फिल्मकार महेश भट्ट के निर्देशन में काम करना पसंद करेंगी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा.

आलिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके सहकलाकार नवोदित अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे. वरुण धवन की दूसरी फिल्म `मैं तेरा हीरो` का निर्देशन उनके पिता डेविड धवन कर रहे हैं लेकिन आलिया को संदेह है कि उन्हें अपने पिता के निर्देशन में काम करने का मौका कभी मिलेगा, भले यह उनकी दिली तमन्ना हो.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)