होंठों पर हंगामा क्यों...

इमेज स्रोत, Reuters
टेलीविज़न शो 'कॉफ़ी विद करन' में जब से अनुराग कश्यप के साथ अनुष्का शर्मा नज़र आई हैं तब से इंटरनेट समेत तमाम जगहों पर उनके होंठ की बदली हुई सूरत को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
इस मामले पर अनुष्का ने आख़िरकार अपनी चुप्पी तोड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर और कहा कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है.
"मेरे बारे में बहुत सी बातें हो रही हैं. मुख्य तौर पर मेरे होंठ के बारे में. कुछ वक्त से मैं अस्थायी रूप से होंठ बढ़ाने की तकनीक का इस्तेमाल कर रही हूं. शायद इसलिए मेरे होंठों में कुछ बदलाव नज़र आ रहे है. मैं ये साफ़ कर देना चाहती हूं कि मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है. होंठों पर मेरा जो लुक है वो मेरी फ़िल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए है जो एक पीरियड ड्रामा है जिसमे मैं एक जैज़ सिंगर का किरदार निभा रही हूं.’’
अनुष्का शर्मा कभी विराट कोहली के सवाल पर तो कभी अपने होंठों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
नरेंद्र मोदी के हक़ में

इमेज स्रोत, AFP
हिंदी फ़िल्म उद्योग से आए दिन किसी ना किसी के मुंह से बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में आवाज़ें सुनाई देती हैं. इस लिस्ट में नया नाम जूही चावला का है.
अपनी नई फ़िल्म <link type="page"><caption> गुलाब गैंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/02/140211_gulab_gang_release_trouble_sb.shtml" platform="highweb"/></link> में एक नेता का किरदार निभाने वाली जूही चावला प्रेस से बात करने पहुंची तो उनसे पूछा गया कि भारतीय राजनीति में उनका पसंदीदा नेता कौन है.
पहले तो जूही थोड़ा हिचकिचाई लेकिन बाद में वो खुलकर बोलीं, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी को पसंद करती हूं.’’
हालांकि उनके साथ आई प्रमोशन टीम की तरफ़ से तब तक उन्हें ये संकेत दिया जा चुका था कि इसके आगे कुछ ना बोलें ताकि कहीं कोई नया विवाद ना पैदा हो जाए.
आएगी खाकी 2

इमेज स्रोत, official poster
सीक्वल चले या ना चले लेकिन हिट फ़िल्मों के सीक्वल बनाने की परंपरा तो चल ही रही है.
अब जाने माने फिल्म मेकर केशू रामसे के बेटे आर्यमन रामसे अपने पिता की सुपरहिट फिल्म 'खाकी' का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं.
<link type="page"><caption> राजकुमार संतोषी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/09/130920_film_review_phata_poster_nikla_hero_vs.shtml" platform="highweb"/></link> के निर्देशन में बनी खाकी में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और तुषार कपूर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
आर्यमन ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'फैमिली-टाइज ऑफ ब्लड' (2006) से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी.
ख़बरों के मुताबिक़ आर्यमन फिल्म के सीक्वल के निर्देशन के लिए राजकुमार संतोषी के नाम पर विचार कर रहे हैं.
बताया जाता है कि इसके लिए बिग बी और तुषार से भी बातचीत की जा रही है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












