|
'मंदी का दौर जल्द समाप्त होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व के प्रमुख बेन बर्नांके ने उम्मीद जताई है कि अमरीका में मंदी का दौर इस साल के अंत तक समाप्त हो जाएगा. बेन बर्नांके ने कहा कि 1930 जैसी महामंदी का ख़तरा टल गया है. उनका कहना था कि अगले साल से आर्थिक स्थिति बेहतर होनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दुनिया का गंभीर आर्थिक मंदी की कगार पर थी लेकिन तभी अमरीकी प्रशासन ने हस्तक्षेप किया. अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के प्रमुख ने चेतावनी दी कि आर्थिक हालात के बेहतर करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी सबसे बड़ी बाधा बन सकती है. उल्लेखनीय है कि अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने के लिए फ़ेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों को लगभग शून्य कर दिया है. गंभीर स्थिति साथ ही ओबामा प्रशासन ने हाल ही में 787 अरब डॉलर के पैकेज पर हस्ताक्षर किए हैं. दूसरी ओर अमरीका में बेरोज़गारी के आँकड़े फ़रवरी में आठ प्रतिशत से भी ऊपर चले गए हैं, सिर्फ़ फ़रवरी महीने में ही साढ़े छह लाख लोग अपनी नौकरियाँ गँवा चुके हैं. अमरीका में बेरोज़गारी के आँकड़े ऐसे भयावह पिछले कई दशकों में नहीं रहे, पिछले तीन महीनों में अमरीका में 20 लाख से अधिक लोग अपनी नौकरियों से हाथ धो चुके हैं. इससे भी चिंताजनक बात ये है कि नौकरियाँ कई उद्योगों से गईं हैं चाहे वो रीटेल क्षेत्र हों या कार कंपनियाँ. लेकिन सबसे बुरी स्थिति है फ़ैक्ट्रियों और भवन निर्माण के क्षेत्र में. लगातार गिरते हुए दुनिया भर के शेयर बाज़ारों, चरमराते बैंक और लड़खड़ाते वाहन उद्योग ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें वर्ष 2010 तक सुधार की उम्मीद13 मार्च, 2009 | कारोबार 'मंदी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास'14 मार्च, 2009 | कारोबार ओपेक ने उत्पादन घटाने का फ़ैसला टाला15 मार्च, 2009 | कारोबार डाओ 12 साल के न्यूनतम स्तर पर24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार शुरुआती झटके के बाद बीएसई सुधरा24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार वित्तीय दूरदृष्टि पर नेताओं में सहमति22 फ़रवरी, 2009 | कारोबार सोने की क़ीमत रिकॉर्ड ऊँचाई पर 19 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'एशिया में 2.3 करोड़ नौकरियों पर ख़तरा'18 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||