BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 मार्च, 2009 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मंदी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास'
जी20 के वित्तमंत्रियों की बैठक
आर्थिक पैकेज की योजना को लेकर देशों के बीच मतभेद रहे हैं
जी20 देशों के वित्तमंत्रियों ने कहा है कि विश्वअर्थव्यवस्था को मंदी के दौर से उबारने के लिए जब तक ज़रुरत होगी वो हर संभव प्रयास करते रहेंगे.

ब्रिटेन में हुई एक बैठक के बाद वित्तमंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा है की आर्थिक विकास की वापसी के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ब्रिटेन के वित्तमंत्री एलिस्टर डार्लिंग ने कहा है कि इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान कोष को 250 अरब डॉलर से बढ़ाने के लिए और धन दिए जाने की ज़रुरत है.

उन्होंने कहा है कि देशों को मुसीबत में पड़ने से पहले मुद्राकोष के पास जाना चाहिए न कि मुसीबत में पड़ने के बाद.

जी20 देशों के वित्तमंत्रियों की बैठक ऐसे समय में हुई है जब मंदी से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों को लेकर इन देशों के बीच मतभेद की ख़बरें आ रही थीं.

वित्तमंत्रियों के बीच बनी इस सहमति से अगले महीने जी20 देशों के नेताओं की बैठक के लिए आधार तैयार हो गया है.

ब्रिटिश वित्तमंत्री एलिस्टर डार्लिंग ने इस बैठक के बाद कहा कि जी20 ने आर्थिक मंदी के कारण आए संकट को पहचाना है.

उन्होंने कहा, "हमने विकास को तेज़ करने और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए निर्णायक और व्यापक क़दम उठाने का निर्णय लिया है और हम वो सभी क़दम उठाने को तैयार हैं जो ज़रुरी हैं."

इस बैठक में खुला व्यापार और निवेश को बनाए रखने, बैंकों में न्यूनतम ब्याज़ दर बनाए रखने और विकासशील देशों को सहायता देने जैसे निर्णय लिए गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>