|
'मंदी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जी20 देशों के वित्तमंत्रियों ने कहा है कि विश्वअर्थव्यवस्था को मंदी के दौर से उबारने के लिए जब तक ज़रुरत होगी वो हर संभव प्रयास करते रहेंगे. ब्रिटेन में हुई एक बैठक के बाद वित्तमंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा है की आर्थिक विकास की वापसी के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ब्रिटेन के वित्तमंत्री एलिस्टर डार्लिंग ने कहा है कि इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान कोष को 250 अरब डॉलर से बढ़ाने के लिए और धन दिए जाने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा है कि देशों को मुसीबत में पड़ने से पहले मुद्राकोष के पास जाना चाहिए न कि मुसीबत में पड़ने के बाद. जी20 देशों के वित्तमंत्रियों की बैठक ऐसे समय में हुई है जब मंदी से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों को लेकर इन देशों के बीच मतभेद की ख़बरें आ रही थीं. वित्तमंत्रियों के बीच बनी इस सहमति से अगले महीने जी20 देशों के नेताओं की बैठक के लिए आधार तैयार हो गया है. ब्रिटिश वित्तमंत्री एलिस्टर डार्लिंग ने इस बैठक के बाद कहा कि जी20 ने आर्थिक मंदी के कारण आए संकट को पहचाना है. उन्होंने कहा, "हमने विकास को तेज़ करने और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए निर्णायक और व्यापक क़दम उठाने का निर्णय लिया है और हम वो सभी क़दम उठाने को तैयार हैं जो ज़रुरी हैं." इस बैठक में खुला व्यापार और निवेश को बनाए रखने, बैंकों में न्यूनतम ब्याज़ दर बनाए रखने और विकासशील देशों को सहायता देने जैसे निर्णय लिए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें मंदी के असर पर चर्चा के लिए सम्मेलन09 मार्च, 2009 | कारोबार 'ग़रीब देशों पर मंदी की मार शुरु'04 मार्च, 2009 | कारोबार आर्थिक संकट से निपटने पर सहमति01 मार्च, 2009 | कारोबार 'वेतन कम करें लेकिन नौकरी न छीनें'20 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'मुक्त व्यापार पर नियंत्रण भारी पड़ेगा'14 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना कार निर्माता टोयोटा को भारी नुक़सान06 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ब्रिटेनः दो दशक में सबसे भारी मंदी 23 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||