बिग बॉस 18: तेजिंदर सिंह बग्गा, रजत दलाल शो शुरू होते ही चर्चा में क्यों आए

तेजिंदर सिंह बग्गा और रजत दलाल

इमेज स्रोत, X/JIOCINEMA

इमेज कैप्शन, तेजिंदर सिंह बग्गा और रजत दलाल (दाएं)

रियालिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है.

शो के होस्ट सलमान ख़ान ने छह अक्तूबर को 18 प्रतियोगियों की बिग बॉस के घर में एंट्री करवाई.

इस बार बिग बॉस के घर में जिन लोगों को जगह मिली है, उनमें कई चर्चित नाम हैं और कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं.

जब से बिग बॉस शो की शुरुआत हुई है, तब से कुछ नामों की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है.

इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा जिन तीन लोगों की हो रही है, उनमें बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा, बॉडी बिल्डर रजत दलाल और अनिरुद्धाचार्य जैसे नाम शामिल हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

चर्चा में बग्गा और रजत दलाल क्यों

इस शो के लॉन्च होने के दौरान अनिरुद्धाचार्य भी नज़र आए. हालाँकि वे इस शो के सदस्य नहीं हैं. वे सिर्फ़ शो की शुरुआत के लिए आए थे.

अनिरुद्धाचार्य की रील्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. शो में अनिरुद्धाचार्य सलमान ख़ान को गीता देते भी नज़र आए.

कुछ लोग अनिरुद्धाचार्य का एक पुराना वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसमें वो एक्टर के फुटपाथ पर कार चढ़ाकर लोगों को मारने का आरोप लगाते हुए निशाना साधते हैं.

सलमान ख़ान पर हिट एंट रन केस चला था.

इन नामों के अलावा दो ऐसे नाम हैं, जिनकी चर्चा सबसे ज़्यादा है.

बिग बॉस के घर के ये सदस्य हैं- तेजिंदर सिंह बग्गा और रजत दलाल.

बिग बॉस शो के शुरू हुए अभी एक ही दिन हुए हैं और दोनों के बीच कुछ तकरार देखने को मिली है.

बिग बॉस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

इस क्लिप में देखा जा सकता है कि बग्गा और रजत दलाल एक-दूसरे के अतीत पर तंज कसते दिख रहे हैं.

रजत दलाल बग्गा से कहते हैं- ''बीच में गेट है, दो मिनट में मज़ाक बना देता मैं आपका. हिसाब से बात करो, भूत बना दूंगा आपका.''

ऐसे में सवाल ये है कि आख़िर तेजिंदर सिंह बग्गा और रजत दलाल कौन हैं और अतीत में कौन से विवादों में ये दोनों रहे हैं.

तेजिंदर सिंह बग्गा और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, तेजिंदर सिंह बग्गा और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

तेजिंदर सिंह बग्गा कौन?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

तेजिंदर सिंह बग्गा बीजेपी के नेता हैं. 2017 में वो पार्टी के प्रवक्ता बनाए गए थे.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लेकर वो अक्सर ऐसी चीज़ें करते रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाती हैं.

फिर चाहे बारिश के दिनों में दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने के बाद केजरीवाल को घेरना हो. या फिर अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ुद का घिरना हो.

पहली बार बग्गा चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के पुराने साथी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला किया था.

प्रशांत भूषण के एक बयान पर उनको आपत्ति थी, जिसमें कश्मीर में जनमत संग्रह की बात कही गई थी

साल 2014 में जब कांग्रेस नेता रहे मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी के लिए एक विवादस्पद बयान दिया था, तब बग्गा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए चाय की केतली लेकर पहुंचे थे.

बग्गा साल 2020 में दिल्ली विधानसभा में हरिनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन वो ये चुनाव हार गए थे.

अपनी राजनीतिक दिलचस्पी के बारे में बग्गा ने 2020 में बीबीसी से कहा था, "सबसे पहले बीजेपी यूथ विंग में मैं मंडल से ज़िला और फिर स्टेट लेवल टीम में आया. हरिनगर विधानसभा सीट से टिकट मिलना 20 साल से राजनीति में पैर जमाने की कोशिशों का ही नतीजा है."

बग्गा कुछ प्रोडक्ट्स भी ऑनलाइन बेचते हैं और इसे लेकर आलोचक अकसर उन्हें घेरते रहते हैं.

अप्रैल 2022 में बग्गा ने केजरीवाल पर एक टिप्पणी की थी.

इस टिप्पणी को लेकर पंजाब पुलिस के पास मोहाली के एक व्यक्ति ने एफ़आईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ़्तार करने आई थी.

जब बग्गा को पंजाब पुलिस दिल्ली से लेकर जा रही थी, तो हरियाणा पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया था. फिर दिल्ली पुलिस बग्गा को हरियाणा से वापस दिल्ली लेकर आई थी.

रजत दलाल कौन हैं?

रजत दलाल

इमेज स्रोत, YT/RAJATDALAL

इमेज कैप्शन, रजत दलाल सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर हैं

रजत दलाल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं.

वो फ़िटनेस ट्रेनर भी हैं. हरियाणा के फरीदाबाद से आने वाले रजत दलाल बीते सितंबर में ही चर्चा में आए थे.

रजत दलाल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा था.

इस वीडियो में वो तेज़ रफ़्तार कार चलाते दिख रहे थे, इस दौरान एक बाइक सवार उनकी कार से टक्कर खाने के बाद गिरता दिखता है.

रजत वीडियो में ये कहते दिखे थे कि ये उनका ''रोज़ का काम है.''

इस वीडियो के वायरल होने के बाद रजत दलाल पर केस दर्ज किया गया था.

जून 2024 में रजत दलाल अहमदाबाद में 18 साल के बच्चे का अपहरण और उत्पीड़न किए जाने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए थे. बाद में ज़मानत पर रजत दलाल बाहर आए.

जाने-माने कैरी मिनाती से भी रजत दलाल का विवाद रहा था.

बिग बॉस शो में आने के दौरान रजत दलाल ने कहा, ''सोशल मीडिया पर हर कोई मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा था. मुझे विलेन कहा गया है. मेरे से जुड़े विवाद लोगों ने देखे होंगे, लेकिन किसी ने इसकी वजह जानने की कोशिश नहीं की. मैं प्रोफ़ेशनल पावरलिफ़्टर हूँ. जब मैंने मेडल पहने तो किसी ने ध्यान नहीं दिया. मेरे हाथ में जब हथकड़ी लगाई गई, तब सबने मेरा नाम खोजा.''

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान

बिग बॉस के घर में और किसे मिली एंट्री?

  • लाइफ़ कोच आफरीन ख़ान और उनकी पत्नी सारा.
  • मधुबाला, सिर्फ़ तुम जैसे सीरियल में काम कर चुके टीवी एक्टर विवियन डिसेना
  • वायरल भाभी के नाम से चर्चित हेमा शर्मा, जिन्होंने कभी सलमान ख़ान की टीम पर बदसलूकी का आरोप लगाया था.
  • दिव्य दृष्टि और पिशाचिनी शो में काम कर चुकीं नायरा बनर्जी.
  • अनुपमा सीरियल में काम कर चुकीं मुस्कान बामने.
  • ससुराल सिमर का जैसे सीरियल में काम कर चुके शोएब इब्राहिम.
  • रागिनी एमएमएस-2, मेरे डैड की मारुति के अलावा कुछ टीवी सीरियल में नज़र आ चुके करणवीर मेहरा. वो ख़तरों के खिलाड़ी शो के विजेता भी रहे हैं.
  • अविनाश मिश्रा 'ये तेरी गलियां' और 'मीठा खट्टा प्यार हमारा' जैसे सीरियल्स में दिख चुके हैं.
  • शहज़ादा धामी कुछ सीरियल में नज़र आए हैं और उनका प्रोड्यूसर्स से विवाद भी हुआ था. इस बारे में शहज़ादा सलमान से भी बात करते दिखे.
  • शिल्पा शिरोडकर नम्रता शिरोडकर की बहन हैं. महेश बाबू शिल्पा के जीजा हैं. शिल्पा गोपी किशन, रघुबीर, आंखें और बेवफा सनम जैसी फ़िल्मों में नज़र आई थीं.
  • बधाई हो, गंगूबाई काठियावाड़ी, पाताललोक जैसी फ़िल्मों या सिरीज़ में नज़र आ चुकीं चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश से हैं. वो भी इस शो में नज़र आएंगी.
  • 'हमारी बहू सिल्क' सीरियल में काम कर चुकीं चाहत पांडे भी शो का हिस्सा हैं.
  • 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'पांड्या स्टोर' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे सीरियल में काम कर चुकीं एलिश कौशिक.
  • वकील गुणरत्न सदावर्ते, जिनके बारे में कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का ये भी कहना था कि शो में नज़र आया गधा उनका पालतू है.
  • ईशा सिंह 'इश्क का रंग सफेद' और 'सिर्फ़ तुम' जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)