'बिग बॉस' के बारे में आप ये नहीं जानते होंगे

इमेज स्रोत, BIG BOSS
- Author, रूना आशीष
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
'बिग बॉस' का सीज़न ख़त्म हो गया है और मनवीर गुर्जर एक मामूली आदमी से सेलिब्रिटी बन गए हैं, लेकिन बिग बॉस के बारे में आप कितना जानते हैं?
'बिग बॉस' अपने पैरेंट शो 'बिग ब्रदर' का भारतीय वर्ज़न है. वहीं 'बिग ब्रदर' जहां एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को 2007 में रंगभेद का सामना करना पड़ा था.
'बिग बॉस' 2007 से ही भारत में शुरू हो गया. शो में बड़े फ़िल्मी सितारों की होस्टिंग, मल्टीकैमरा की मदद से शो को भव्य बनाया है.
इस शो का पेटेंट इंटरटेनमेंट कंटेट बनाने वाली कंपनी एंडेमॉल के पास है जो रॉयल्टी लेकर इसे टीवी पर दिखाने की इजाज़त देती है.
भारत में 'एंडेमॉल शाइन इंडिया' नाम का प्रोडक्शन हाउस लेकर आया.
दुनिया के 42 देशों तक पहुँच
कंपनी के सीईओ दीपक धर का कहना है,"ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट था जो आप किसी भी और चैनल पर नहीं पाएँगे, इस शो की कोई कॉपी भी नहीं कर सकता है. हम हिंदी के साथ साथ 'बिग बॉस' कन्नड़ और 'बिग बॉस' बंगाली में भी हैं. इस शो को लोगों तक पहुँचाने में 1100 लोग लगते हैं. वैसे ये दुनिया में 42 देशों में चल रहा है".

इमेज स्रोत, BIG BOSS
कहा जाता है कि बिग बॉस कलर्स चैनल के लिए एक शान और फ़्लैगशिप शो होने के कारण इस शो में खर्चे की बात पर कोई कोताही नहीं बरती जाती है. शो की मार्केटिंग से ले कर शूट करने तक हर चीज़ शानदार होती है.
एक दिन में 50 लाख खर्च
जानकार बताते हैं कि एक दिन के एपिसोड को फ़िल्माने में अंदाज़न 40 से 50 लाख तक का ख़र्च आ जाता है.
पहले पांच सीज़न तक शो की इनामी राशि एक करोड़ रुपए रखी गई थी जिसे बाद में 50 लाख कर दिया गया और इस सीज़न में जीत की राशि 40 लाख की गई है. इस साल ये राशि 50 से 40 लाख रुपए करने का कारण घरवालों का टास्क में फेल होना था.

इमेज स्रोत, BIG BOSS
शो में सेलेब को घर में रहने की राशि भी मिलती है जो उसकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से बढ़ाई या घटाई जाती है.
20 से ज़्यादा बिग बॉस सेलेब्रिटीज़ को मैनेज करने वाले पब्लिसिस्ट डेल भगवागर का कहना है, "मैंने कई कॉंटेस्टेंट के लिए मनी निगोसिएशन का काम भी किया है. पहले कुछ सीज़न में सेलेब्रिटीज़ को एक से दो हफ्ते की मिनिमम गैरेंटी दी जाती थी यानी इतनी राशि तो दी ही जाएगी. बाद में इन सेलेब्रिटियों को हफ्ते दर हफ्ते की राशि मिलती थी".
शो को होस्ट करने वाले सलमान की फ़ीस भी सभी बिग बॉस के गणित में जोड़नी होगी. इंडस्ट्री में ऐसी चर्चा है कि सलमान शो के लिए पहले हर हफ्ते 5 से 6 करोड़ रुपए लेते थे लेकिन पक्के तौर पर इसके बारे में कोई कुछ नहीं बताता.

इमेज स्रोत, BIG BOSS
बताया जाता है कि इस बार राहुल देव और गौरव चोपड़ा को कुल 12 से 15 लाख रुपए शो में बने रहने के लिए मिले हैं जबकि बानी और लोपा जैसे लोगों के लिए ये राशि 7 से 10 लाख बताई जा रही है.
अपना नाम न बताने की शर्त पर बिग बॉस की एक कॉंटेस्टेंट ने कहा है कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से 6-7 लाख रुपए मेहनताने के मांगे थे.












