बिग बॉस 10 में नहीं होंगे सेलिब्रिटी, तो फिर..

छोटे परदे के सबसे बड़े रियलटी शो कहे जाने वाला 'बिग बॉस' के 10वें संस्करण का प्रोमो रिलीज़ हो चुका है और इस बार यह नए कलेवर के साथ आया है.
ऐसा लगता है कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान दोनों एक दूसरे के पूरक बन गए हैं.
लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके इस शो से जुड़ने या न जुड़ने को लेकर अटकलें तेज़ हैं.
कहा जा रहा था कि सलमान ने 'बिग बॉस' के इस संस्करण के लिए बहुत बड़ी रकम मांगी थी, जिसे लेकर चैनल दुविधा में था.
इस बीच कलर्स के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है.
राज नायक ने अपने ट्वीट में प्रोमो के लिंक के साथ लिखा, ''इंडिया इसे अपना ही घर समझो.''

इमेज स्रोत, salman khan twitter account
वहीं इस ट्वीट को अभिनेता सलमान ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ''चलो... तो क्या आप तैयार हैं बिग बॉस 10 के लिए.''
अब सलमान के इस रीट्वीट से यह संकेत मिलता है कि 'बिग बॉस' के दसवें संस्करण में भी सलमान ही होस्ट के रूप में नज़र आ सकते हैं.
ख़ैर, अभी आधिकारिक पुष्टि तो बाकी है. वहीं 'बिग बॉस' का यह संस्करण बड़ा ही दिलचस्प होने की संभावना है. पहले 'बिग बॉस' के घर में सेलिब्रिटी होते थे, लेकिन इस बार प्रतिभागियों के रूप में आम लोगों को मौक़ा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि सीज़न-9 में राज ने इस बात की घोषणा की थी कि सीजन-10 इस बार अलग ढ़ग से तैयार किया जाएगा.

इमेज स्रोत, COLOURS
'बिग-बॉस 10' में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, होममेकर, टैक्सी ड्राइवर, खिलाड़ी को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है. हाल ही में जारी हुए प्रोमो में भी यह दिख रहा है.
प्रोमो में खिलाड़ी मैच खेलता दिख रहा है, जो अपांयर के आउट देने के बाद चिल्लाने लगता है. तभी अचानक से 'बिग बॉस' की आवाज़ सुनाई देती है, जो उसे 'बिग-बॉस प्रोग्राम' में आने का न्यौता देती है.
हालांकि, अभी तक शो के ऑन एयर होने की तारीख़ जारी नहीं की गई है. 'बिग बॉस 10' का प्रोमो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=J6P0jPE8aEc&feature=youtu.be" platform="highweb"/></link> करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












