मुनव्वर फ़ारूक़ी बिग बॉस 17 के बने विजेता, अब तक का सफ़र जानिए

इमेज स्रोत, Colors PR
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से
रिएलिटी शो बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फ़ारूक़ी बन गए हैं.
रविवार देर रात सस्पेंस ख़त्म करते हुए शो के होस्ट सलमान ख़ान ने मुनव्वर फ़ारूक़ी को विजेता घोषित किया.
शो जीतने पर मुनव्वर फ़ारूक़ी को एक गाड़ी, 50 लाख रुपये इनाम और एक ट्रॉफी मिली.
कॉमेडियन, सिंगर, राइटर मुनव्वर के लिए 28 जनवरी इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन होता है.
मुनव्वर फ़ारूक़ी तीन महीने से ज़्यादा वक़्त तक बिग बॉस में रहे. शो में दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार रहे.
तीन महीने लंबे चले इस शो में मुनव्वर ने कभी दर्शकों को हँसाया तो कभी रुलाया. आइए इस कहानी में मुनव्वर फ़ारूक़ी के रिएलिटी शो और रियल लाइफ के सफ़र पर एक नज़र डालते हैं.

इमेज स्रोत, Colors PR
बिग बॉस शो के दौरान मुनव्वर
बिग बॉस शो के दौरान मुनव्वर ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ बातें रखीं.
शो में एक दिलचस्प मोड़ तब आया, तब आयशा नाम की प्रतियोगी ने एंट्री लीं. आयशा और मुनव्वर पहले से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों में क़रीबी संबंध थे.
शो में आएशा ने मुनव्वर के लिए जो बातें कहीं, वो तब काफ़ी चर्चा में रही थीं. आयशा के शो में आने के बाद मुनव्वर की छवि को काफ़ी नुक़सान हुआ.
शो जीतने के बाद एक मीडिया संस्थान ने मुनव्वर से इंटरव्यू कर आयशा की एंट्री पर सवाल किया कि क्या आप जीतने की उम्मीद खो चुके थे?
मुनव्वर इसका जवाब देते हैं, ''मैंने उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी. जी हाँ, एक पल ज़रूर आया था, जब मैं भटक गया था. लेकिन मैंने शो जीतने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी. बिग बॉस के घर में कुछ वक़्त ऐसा था, जब मुझे लगा की मंज़िल तक जाने से पहले मुझे कुछ चीजें सही करनी होंगी क्योंकि अगर मेरी गाड़ी ही पंक्चर है, तो मैं आगे नहीं पहुंच सकता. इसलिए मैं रुका, गाड़ी ठीक की और फिर आगे बढ़ा.''
मुनव्वर से जब पूछा गया कि कुछ लोग आपको महिलाओं के मामले में धोखेबाज़ कहते हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?
मुनव्वर ने जवाब दिया, ''ये सुनकर तकलीफ़ होती है. सुनने में अच्छा नहीं लगता. मेरे लिए ये सारी चीज़ें हैरान करने वाली हैं. लेकिन मैं मानता हूँ कि वक़्त के साथ ये चीज़ें सुलझ सकती हैं. मैंने किया उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं.''
शो के दौरान मुनव्वर ने कहा था- मैंने शो अपने हिसाब से खेला है, कभी किसी की पीठ पीछे चुगली नहीं की है.

इमेज स्रोत, INSTA
मुनव्वर की सोशल मीडिया पर फॉलोइंग
मुनव्वर को चाहने वालों की संख्या सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा है. मुनव्वर के फैंस या टीम के लोग जानते हैं कि इंटरनेट पर कैसे ट्रेंड्स चलाने हैं और कैसे वोटिंग करवानी हैं.
शो के दौरान भी ऐसे कई मौक़े रहे, जब मुनव्वर से जुड़े हैशटैग सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड्स में रहे.
इससे पहले भी मई 2022 में मुनव्वर एक रिएलिटी शो लॉक अप जीत चुके हैं. इस शो की होस्ट कंगना रनोट थीं.
इस शो में मुन्नवर के अलावा अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, शिवम फ़िनाले तक पहुंचे थे.
लॉक अप शो में बचे रहने के तरीक़ों में अपने राज़ बताना भी शामिल था.
लॉक अप शो में एंट्री के बाद मुनव्वर फ़ारूक़ी लगातार चर्चा में बने रहे. कभी अपनी माँ की कहानी सुनाकर तो कभी बचपन में हुए यौन शोषण की कहानी बताकर. सोशल मीडिया पर कई लोगों का अनुमान था कि लॉकअप शो मुनव्वर फ़ारूक़ी जीत सकते हैं और ऐसा हुआ भी.
ठीक इसी तरह के अनुमान इस बार मुनव्वर के बिग बॉस जीतने को लेकर भी जताए जा रहे थे.

इमेज स्रोत, ALT BALAJI/TWITTER
मुनव्वर का बचपन
मुनव्वर फ़ारूक़ी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ.
मुनव्वर कई बार बता चुके हैं कि 2002 के गुजरात दंगों में जिन लोगों को घर तबाह हुआ, उनमें उनका घर भी शामिल था.
मुनव्वर 2002 दंगों के बाद मुंबई के डोंगरी आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे.
ये वही डोंगरी है, जहाँ का दाऊद इब्राहिम का भी घर था और इस बात पर लोगों के सवाल और शक भरी निगाहों का मुनव्वर भी अपने कई वीडियो में मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.
गुजरात से डोंगरी आने के कुछ वक़्त बाद मुनव्वर की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में मुनव्वर फ़ारूक़ी ने बताया था कि उन्होंने बचपन में बर्तन बेचने और ग्राफिक आर्टिस्ट का काम किया था.

इमेज स्रोत, INSTA/MUNAWAR FARUQUI
मुनव्वर फ़ारूक़ी कॉमेडी की दुनिया में कैसे आए?
द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट में मुनव्वर के दोस्त और कॉमेडी शो करवाने वाले 'द हेरीटेज' के फाउंडर बलराज सिंह घई ने इस बारे में बताया था.
बलराज सिंह घई ने कहा था, "एक बार मुनव्वर ने मुझे बताया था कि वो किसी एड की शूटिंग के पास था. वहां किसी स्टैंडअप कॉमेडी के सीन को फिल्माना था. प्रोड्यूसर्स के पास कोई अलग से था नहीं जो जाकर मंच पर कॉमेडी स्टैंडअप करता हुआ दिख सके. तब प्रोड्यूसर्स ने मुनव्वर से कहा कि स्टेज पर जाकर दो लाइनें बोल दे. वो लाइनें बहुत पावरफुल लगीं. ऐसा लगा कि मुनव्वर को ये सब असल में करना चाहिए. इसके बाद वो हमारे कई शो के लिए आया और अचानक हिट हो गया."
मुनव्वर के रिश्तेदार बताते हैं कि शुरू में परिवार ने स्टैंडअप कॉमेडी को ख़ारिज करते हुए टाइमपास बताया था. पर जब मुनव्वर की लोकप्रियता बढ़ती गई और लोग आकर मुनव्वर के साथ सेल्फी लेने लगे तब समझ आया कि ये कुछ गंभीर बात है.

इमेज स्रोत, INSTA/MUNAWAR FARUQUI
मुनव्वर के शादीशुदा होने की बात
लॉक अप शो में एक ऐसा पल भी आया था, जब मुनव्वर फ़ारूक़ी के शादीशुदा होने की बात भी पता चली.
शो में सोशल मीडिया पर तब मुनव्वर की शेयर की जा रही एक तस्वीर को दिखाया गया.
इस तस्वीर में मुनव्वर एक महिला और बच्चे के साथ दिख रहे हैं. इस ब्लर तस्वीर के शो में दिखने पर मुनव्वर ने अपने शादीशुदा होने की बात स्वीकार की.
साथ ही मुनव्वर ने ये भी बताया था, "हम क़रीब डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं. कोर्ट की चीज़ें चल रही हैं. ये मेरी एक ऐसी प्राइवेट चीज़ है, जिसके बारे में मैं शो पर बात नहीं करना चाहता हूं."
लॉक अप शो के दौरान मुनव्वर की अंजलि अरोड़ा के साथ कैमिस्ट्री भी चर्चा में रही थी.
हालांकि जब वो शो से बाहर निकलते हैं तो खुलकर अपनी तब की प्रेमिका नाजिला के साथ सोशल मीडिया पर नज़र आए थे. अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान नाजिला ने मुनव्वर के बारे में कुछ बातें कही थीं, जो चर्चा में रहीं.

इमेज स्रोत, YOUTUBE/MUNAWAR FARUQUI
कॉमेडी शो से विवादों में आए थे मुनव्वर
मुनव्वर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
यू-ट्यूब पर मुनव्वर का पहला वीडियो साल 2020 का दिखता है. मुनव्वर कई जगह स्टैंडअप कॉमेडी करते रहे हैं.
ऐसे हीकॉमेडी वीडियोज़ में हिंदू देवी देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अभद्र टिप्पणी करने का मुनव्वर पर आरोप लगा था. इसी आरोप के चलते एक जनवरी 2021 को इंदौर पुलिस ने मुनव्वर समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया था.
क़रीब एक महीने तक मुनव्वर को जेल में रहना पड़ा था. इस दौरान ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बैंच ने कहा था, "ऐसे लोगों को बख़्शा नहीं जाना चाहिए."
मुनव्वर को फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली थी.
इस रिहाई के बाद मुनव्वर ने मीडिया से दूरी बनाई रखी थी और एक यू-ट्यूब वीडियो 'लीवींग कॉमेडी' अपने चैनल पर पब्लिश किया था.
मुनव्वर वीडियो के अंत में कहते हैं, "कॉमेडी तो मैं छोड़ नहीं सकता. क्योंकि कॉमेडी छोड़ने की कई वजह हैं मेरे पास. पर कॉमेडी करने की एक वजह है... वो आवाज़ जो मंच पर बुलाती है."
मुनव्वर अब कॉमेडी और गाने वाले वीडियोज़ में नज़र आते रहे हैं.
नीचे देखिए मुनव्वर का इंटरव्यू
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












