मोहम्मद यूनुस कौन हैं जो बने हैं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, एंटनी गार्वी
- पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से शेख़ हसीना के इस्तीफ़ा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.
84 वर्षीय अर्थशास्त्री यूनुस को प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने रखा था.
हालांकि, ये विरोध प्रदर्शन बाद में हिंसा में बदल गया और इसमें 100 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई.
ऐसे में चर्चा हो रही है कि आख़िर वह अनुभवी सामाजिक उद्यमी कौन है, जिसे व्यापक रूप से बांग्लादेशी लोकतंत्र को व्यवस्थित करने और स्थिर करने के प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है?

ग़रीबों को ग़रीबी से बाहर निकालने का श्रेय

इमेज स्रोत, Getty Images
मोहम्मद यूनुस को 1970 के दशक में माइक्रोफ़ाइनेंस के अग्रणी के रूप में जाना जाने लगा और इससे देश के सबसे ग़रीब लोगों को ग़रीबी से बाहर निकालने में मदद मिली.
यूनुस को इन सबकी प्रेरणा चटगांव यूनिवर्सिटी के नज़दीक एक ग़रीब गांव की यात्रा करने से मिली.
उन्होंने कई दर्जन ग्रामीणों को शुरुआत में दस डॉलर उधार दिए. यूनुस ने इस दौरान उन छोटे उद्यमियों को उधार दिए जिन्हें बैंक आमतौर पर पैसे नहीं देते थे.
1980 के दशक के शुरुआती सालों में प्रोफ़ेसर यूनुस सफल रहे और बाद में ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई. इस बैंक में सदस्य के तौर पर हज़ारों लोग जुड़े.
बैंक ने बांग्लादेश में लाभदायक और गैर लाभकारी दोनों तरह के प्रोजेक्ट शुरू किए. इसमें कपड़े से लेकर मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवा तक शामिल थी.
इसके बाद यूनुस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें उनके काम के लिए 2006 में नोबेल पुरस्कार मिला. यूनुस के इस मॉडल को कई विकासशील देशों ने अपनाया.
राजनीति में एंट्री और फिर उसे किया अलविदा

नोबेल मिलने के कुछ महीने बाद ही यूनुस राजनीति को लेकर कमेंट करने लगे.
उन्होंने कहा, ''मैं वो शख्स नहीं हूं जो कि राजनीति को लेकर सहज होऊं, लेकिन अगर हालात मजबूर करते हैं तो मैं राजनीति में शामिल होने से नहीं हिचकिचाऊंगा.''
साल 2007 में नागोरिक शक्ति (नागरिकों की शक्ति) यूनुस ने इस मक़सद से शुरू किया था कि शेख़ हसीना और ख़ालिदा ज़िया की पार्टी के अलावा लोगों के सामने तीसरे दल का विकल्प पेश किया जाए, लेकिन सत्ता संघर्ष और प्रतिद्वंद्विता से मोहभंग होने के बाद यूनुस ने राजनीति को अलविदा कह दिया.
मोहम्मद यूनुस ने एएफ़पी से कहा था कि ‘मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. इस कारण मैंने तुरंत घोषणा की कि मैं कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने जा रहा हूं.'
इसके बाद के सालों में यूनुस सरकार के आलोचक बनते गए.
जब शेख़ हसीना के निशाने पर आए

इमेज स्रोत, EPA
साल 2008 में सत्ता में आने वाली शेख़ हसीना ने यूनुस पर आरोप लगाया कि वो अपनी व्यापारिक गतिविधियों से ग़रीब लोगों का ‘खून चूस रहे हैं.’
यूनुस के ख़िलाफ़ कई मामलों को लेकर जांच करवाई, लेकिन उनके समर्थकों ने कहा कि ये सब राजनीतिक बदले की भावना के तहत हो रहा है.
पिछले साल संयुक्त राष्ट्र संघ ने बांग्लादेश में शेख़ हसीना के राजनीतिक विरोधी लोगों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सरकार की निंदा की.
यूएन हाई कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा, "हम नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस सहित अन्य मानवाधिकार एडवोकेट को मिल रही निरंतर धमकी और उत्पीड़न से काफ़ी चिंतित हैं."
इसके बाद भी ये नहीं थमा और बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में चैरिटेबल दान पर प्रोफेसर यूनुस को एक मिलियन डॉलर से ज़्यादा टैक्स देने का आदेश दिया.
फिर जनवरी में यूनुस सहित ग्रामीण बैंक के अन्य तीन कर्मचारियों को श्रम क़ानूनों के उल्लंघन करने के मामले में छह महीने जेल की सज़ा सुनाई गई थी. चारों ने आरोपों से इनकार किया और अपील लंबित रहने तक सभी को ज़मानत मिली हुई है.
प्रदर्शनकारी छात्रों की कैसे बने पसंद

इमेज स्रोत, Getty Images
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने कहा कि हमारे कहने पर मोहम्मद यूनुस देश के लिए अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहाकार की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं.
शेख़ हसीना के इस्तीफ़े पर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश मुक्त हो गया है. उन्होंने द प्रिंट से बात करते हुए कहा कि देश के लोग जश्न मना रहे हैं.
उन्होंने कहा, "शेख़ हसीना एक तानाशाह और एक जनरल की तरह व्यवहार कर रही थीं. हसीना सब नियंत्रित कर रही थीं. आज बांग्लादेश के लोग आज़ाद महसूस कर रहे हैं. हम अब नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं और अपने लिए एक ख़ूबसूरत देश बनाना चाहते हैं. यह वह वादा है जो हम उन छात्रों और युवाओं से करना चाहते हैं जो हमारे भविष्य का नेतृत्व करेंगे.”
शुरुआत में चाहे कोई भी सत्ता संभाले बांग्लादेश के लिए अब प्राथमिकता एक अंतरिम प्रशासन स्थापित करने की होगी.
अंतरराष्ट्रीय समर्थन का फ़ायदा उठाने की क्षमता के साथ प्रोफ़ेसर यूनुस के लिए ये भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















