नीट विवाद: परीक्षा रद्द करने की मांग तेज़, शिक्षा मंत्री प्रधान बोले सरकार किसी भी ग़ुनाहगार को नहीं छोड़ेगी

इमेज स्रोत, Getty Images
नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा 2024 पर छिड़े विवाद लेकर दिल्ली में कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
इसके अलावा सीपीआई (एमएल) के छात्र संगठन आइसा (एआईएसए) ने भी दिल्ली के शास्त्री भवन के सामने कथित पेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस इमारत में शिक्षा मंत्रालय सहित भारत सरकार के कई मंत्रालयों का दफ़्तर है.
नीट परीक्षा में कथित धांधली के विरोध के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा को लेकर पटना से भी जानकारियां आई हैं. उन्होंने कहा कि पुख़्ता जानकारियों पर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी. उन्होंने ये भी कहा कि मामले में अधिक जानकारियां जल्द मिल जाएंगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये सवाल लीक होने का मामला है.
उन्होंने ये भी कहा कि मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, देश के भविष्य को सुरक्षित करना होगा, पारदर्शिता और गुणवत्ता को बरक़रार रखना होगा.
उधर कांग्रेस ने कहा है कि छात्रों के साथ न्याय की माँग को लेकर शुक्रवार को पार्टी के सभी राज्य मुख्यालयों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.
गुरुवार को राहुल गांधी ने भी नीट परीक्षा विवाद पर मीडिया से बात की.
मोदी सरकार पर तंज करके हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘युद्ध रुकवाने वाले लोग देश में पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे.’
राहुल गांधी ने कहा, “कहा जा रहा था कि मोदी ने एक ऑर्डर देकर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक दिया था, इसराइल ग़ज़ा के युद्ध को भी रोक दिया था, लेकिन किसी ना किसी कारण भारत में जो पेपर लीक हो रहे हैं, उन्हें नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं.”
आज नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के एक ग्रुप ने कांग्रेस मुख्यालय पर राहुल गांधी से मुलाकात की है.
बिहार सरकार और विपक्ष ने लगाए आरोप-प्रत्यारोप

इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार में पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद और दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु शामिल हैं.
राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर 22 साल के अनुराग यादव का एक कबूलनामा शेयर किया है.
उसके मुताबिक अनुराग को नीट परीक्षा का पेपर एक दिन पहले ही मिल गया था और उसके जवाब उन्होंने याद कर लिये थे. जो सवाल उन्हें दिया गए थे परीक्षा में वही सवाल पूछे गए.
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि आरजेडी नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव पेपर लीक नेक्सस का हिस्सा है.
विजय सिन्हा ने गुरुवार को दावा किया कि नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार के करीबी रिश्तेदार हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “सिकंदर यादवेंदु तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार के करीबी रिश्तेदार हैं. सिकंदर की बहन रीना यादव और बेटे अनुराग यादव के ठहरने के लिए 4 मई को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) का गेस्ट हाउस बुक किया गया था. एनएचएआई गेस्ट हाउस की डायरी में एक फोन नंबर और 'मंत्री जी' का जिक्र था. जांच एजेंसी इस मंत्री जी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.”
विजय कुमार सिन्हा राज्य के रोड कंस्ट्रक्शन मंत्री भी हैं.
उन्होंने कहा, "मैं अपने विभाग से इसकी जांच करवा रहा हूं ताकि पता चल सके कि कौन अधिकारी या कर्मचारी तेजस्वी यादव के इशारे पर काम कर रहे हैं. आरजेडी की पूरी व्यवस्था अपराध और भ्रष्टाचार पर आधारित है.”
हालांकि बुधवार को ही एनएचएआई ने अपने एक्स अकाउंट पर ये साफ़ किया था कि उनका कोई गेस्ट हाउस है ही नहीं.
बिहार में विपक्ष भी नीट परीक्षा मामले में हमलावर है. आरजेडी ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार को इस कथित पेपर लीक का ‘मास्टर माइंड’ बताया है.
आरजेडी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “नीट के मास्टरमाइंड नीतीश कुमार और अमित आनंद स्वीकार कर चुके है कि उन्होंने नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही उनके अभिभावकों और दलालों के मार्फ़त परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दिया था."
"बिहार पुलिस के समक्ष पकड़े गए परीक्षार्थी भी स्वीकार कर रहे है कि परीक्षा के एक दिन पहले प्रश्न पत्र उन्हें दिए गए और लीक माफिया द्वारा उन्हें सभी उत्तर भी रटा दिए गए थे और वही पेपर और सभी सवाल परीक्षा में भी आए थे लेकिन अभी भी एनटीए पेपर लीक से इंकार कर रही है. हरियाणा और गुजरात में भी यही हुआ. हरियाणा में तो बीजेपी नेता से संबंधित एक ही परीक्षा केंद्र से 6 परीक्षार्थियों ने टॉप किया. इतने सबूत होने के बावजूद भी मोदी सरकार 30 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.”
गिरफ्तारी और कबूलनामा

इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार में लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक हैं अनुराग यादव.
पीटीआई के मुताबिक 22 साल के अनुराग ने जांच अधिकारियों को बताया कि उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले पेपर मिला था और उन्हें जवाब याद करने को कहा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग यादव ने बताया कि अगले दिन परीक्षा में वही सवाल पूछे गए.
पीटीआई के अनुसार, अनुराग यादव सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के भतीजे हैं, यादवेंदु बिहार के दानापुर के नगर परिषद में नौकरी करते हैं.
आरजेडी ने अनुराग यादव का जो कबूलनामा शेयर किया है उसके मुताबिक अनुराग को में पेपर में पूछे गए सवालों के जवाब याद करने को कहा गया था.
पीटीआई ने अनुसार इस केस की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि उन्हें नीट परीक्षा का पेपर लीक होने की सबूत मिले हैं हुई.
सुप्रीम कोर्ट में नयी याचिका पर सुनवाई

इमेज स्रोत, Getty Images
नीट परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
इसके अलावा, कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 को रद्द करने और प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच अदालत की निगरानी में कराने को लेकर पर केंद्र सरकार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से जवाब मांगा है.
कानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नीट 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक के मामले में राजस्थान, कलकत्ता और बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर कार्यवाही पर रोक लगा दी है.
एनटीए की मांग थी राज्यों की अदालत में दायर इन याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी बेंच ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की याचिका पर ये फैसला सुनाया.
कैसे शुरू हुआ ये विवाद
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
इस बार नीट परीक्षा का आयोजन पांच मई को कराया गया था. नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए 24 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
इनमें 23.33 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा के परिणाम 14 जून को घोषित होने थे.
हालांकि रिज़ल्ट दस दिन पहले यानी चार जून को घोषित कर दिए गए.
परीक्षा परिणाम के अनुसार, 67 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने सौ फ़ीसदी स्कोर किया है यानी 720 नंबर की परीक्षा में उन्होंने पूरे के पूरे 720 नंबर हासिल किए हैं.
ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पूरे सौ फ़ीसदी नंबर हासिल किए हैं.
साल 2023 में ये उपलब्धि केवल दो ही छात्रों ने हासिल की थी.
अब इस परीक्षा में कथित अनियमितताओं की बात सामने आई है और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है.
इस बार की नीट परीक्षा में जिस बात की ओर सबका ध्यान गया है, वो ये है कि 67 टॉपर स्टूडेंट्स में से 6 बच्चों का परीक्षा केंद्र हरियाणा के झज्जर ज़िले का एक सेंटर था.
विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी संभावना सामान्य रूप से बहुत कम है.
परीक्षा की प्रक्रिया और परिणाम को लेकर संदेह जताने वाले लोग जिस तीसरी बात की ओर ध्यान दिला रहे हैं, वो ये है कि कुछ छात्रों को 720 नंबर की परीक्षा में 718 और 719 नंबर आए हैं, जो परीक्षा की स्कीम के लिहाज से मुमकिन नहीं है.
क्योंकि इस परीक्षा में किसी प्रश्न के सही उत्तर पर चार अंक निर्धारित थे और ग़लत जवाब होने की सूरत में एक अंक काट लिए जाने का प्रावधान किया गया था.
इसलिए अगर किसी छात्र ने सभी सवालों के सही जवाब दिए और उससे एक जवाब ग़लत हो गया तो मार्किंग के नियम के अनुसार, वो 715 नंबर हासिल करेगा.
पेपर लीक के भी आरोप सामने आ रहे हैं. इस सिलसिले में बिहार में एक एफ़आईआर दर्ज की गई है और 13 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है.
नीट परीक्षा में जिस पैमाने पर बच्चों को अच्छे नंबर आए हैं, उससे क्वॉलिफाइंग स्कोर काफी बढ़ गया है.
पिछले तीन सालों में नीट परीक्षा का क्वॉलिफ़ाइंग स्कोर 130 था जबकि इस साल ये बढ़कर 164 हो गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















