अंडर-19 वर्ल्ड कप: सचिन और उदय की पारी से रिकॉर्ड नौवीं बार फ़ाइनल में पहुँचा भारत

अंडर-19 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार

अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम नौवीं और लगातार पाँचवीं बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँची है. उदय सहारन की कप्तानी में भारत छठा ख़िताब जीतने की कोशिश करेगा.

फ़ाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से होगी. दूसरा सेमीफ़ाइनल गुरुवार को खेला जाएगा.

ब्लू ब्रिगेड अब तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है. मौजूदा चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में लगातार छह जीत के साथ फ़ाइनल में प्रवेश किया है.

भारतीय टीम के दबदबे का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि तीन मैच टीम ने 200 रन के ज़्यादा अंतर से जीते.

दक्षिण अफ़्रीका के बेनोनी में पहला सेमीफ़ाइनल खेला गया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. मेज़बान टीम ने भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया.

भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. 32 रन आते-आते चार विकेट गिर गए. लेकिन उसके बाद शानदार फ़ॉर्म में चल रहे सचिन धास ने कप्तान उदय सहारन के साथ 171 रनों की साझेदारी की.

उदय और सचिन का जलवा

भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

अंडर-19 विश्व कप में पाँचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

शांत और संयमित सचिन ने 95 गेंदों पर 96 रन बनाए जबकि उदय ने 124 गेंदों पर 81 और सात गेंद रहते भारत को दो विकेट से एक चुनौतीपूर्ण जीत दिला दी.

भारतीय कप्तान उदय सहारन ने मैच जीतने के बाद बताया, ''मैं मैच को धीरे-धीरे आख़िरी तक लेकर जाता हूँ. मेरे पिताजी भी ऐसे ही खेलते थे. मुझे ख़ुद पर भरोसा है, मैं जरूरत पड़ने पर आख़िरी में भी बड़े शॉट्स खेल सकता हूँ. मैं सोचता हूँ, जब तक मैं खड़ा हूँ, तब तक मैच हमारे हाथ में है. शुरू में फ़ोकस होकर बैटिंग करनी पड़ रही थी. लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद बल्ले पर आने लगी थी.''

उदय सहारन (100) और सचिन धास (116) ने सुपर सिक्स में नेपाल के ख़िलाफ़ शतक भी बनाया था. उस रोज़ 19 साल के सचिन के पिता का जन्मदिन भी था. धास बड़े शॉट्स के लिए जाने जाने लगे हैं. टीम में उन्हें फ़िनिशर की भूमिका दी गई है. धास महाराष्ट्र के बीड इलाक़े से हैं.

कौन हैं टॉप परफ़ॉर्मर

दक्षिण अफ़्रीका

इमेज स्रोत, Getty Images

उदय सहारन राजस्थान के गंगानगर के हैं लेकिन पंजाब के लिए खेलते हैं. मध्य क्रम के इस बल्लेबाज़ ने चैलेजर्स ट्रॉफ़ी के दौरान इंडिया-बी की कप्तानी की थी.

पाँच मैचों में 297 रन बनाकर अंडर-19 की कप्तानी हासिल कर ली. शतक बनाने के बाद न्यूज़ीलैंड के यूएफ़सी फ़ाइटर इसराइल अदेसान्या की स्टाइल में जश्न मनाते हैं.

आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर उदय का जश्न मनाते हुए वीडियो भी शेयर किया था. अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 80 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी. फ़ाइनल में इस दोहराना चाहेंगे.

इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में पहले तीन स्थान पर उदय सहारन, मुशीर ख़ान (सरफ़राज़ के भाई) और सचिन धास छाए हुए हैं. गेंदबाज़ों में स्लो लेफ़्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स सौम्य पांडेय 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

सबसे बड़ी बात टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. बैटिंग, बोलिंग और फ़ील्डिंग तीनों क्षेत्रों में खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है.

भारत सबसे सफल टीम

अंडर-19 वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

भारत आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में भारतीय टीम चैंपियन रही है.

1988 में पहली बार आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया. तब इसे यूथ वर्ल्ड कप कहा गया. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया. तब आठ टीमों ने हिस्सा लिया था.

दूसरा विश्व कप का आयोजन दस साल बाद हो पाया. तब से 50 ओवर्स का वनडे टूर्नामेंट हर दो साल पर नियमित रुप से खेला जा रहा है. इसमें सोलह देश खेलते हैं.

साल 2000 में मोहम्मद कैफ़ की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर पहली बार टूर्नामेंट जीता था. युवराज सिंह प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे.

भारत 2006 में दूसरी बार फ़ाइनल में पहुँचा. उस टीम के कप्तान रविकान्त शुक्ला थे. टीम में चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी थे. कोलंबो में फ़ाइनल में भारत पाकिस्तान से हार गया.

2008 में मेज़बान मलेशिया था. भारत दक्षिण अफ़्रीका को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना. इस टीम के कप्तान थे विराट कोहली और मज़े की बात जडेजा इस टीम में भी शामिल थे.

2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियन बना. हालाँकि उस टीम का कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कोई कमाल नहीं दिखा पाया.

2016 में भारत वेस्टइंडीज़ से हारकर उपविजेता रहा. मगर उस टीम में ऋषभ पंत, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सरफ़राज़ खान और अवेश ख़ान जैसे खिलाड़ी थे.

2018 में भारत चौथी बार चैंपियन बना. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में फ़ाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. टीम में शुभमन गिल, रेयान पराग और शिवम मावी भी थे.

2020 में भारत को हराकर बांग्लादेश चैंपियन बना. प्रियंम गर्ग कप्तान थे जबकि यशस्वी जयसवाल, रवि बिश्नोई और तिलक वर्मा टीम के सदस्य.

पिछली बार टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया. कप्तान थे यश धुल.

इस बार उदय सहारन और सचिन धास की धाक है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)